Karwa Chauth 2024: करवा चौथ का व्रत साल 2024 में 20 अक्टूबर, रविवार के दिन रखा जाएगा. इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत करती है. यह एक निर्जला व्रत है जिसे सुबह सूर्योदय से पहले शुरु किया जाता है और रात में चंद्रमा को देखकर व्रत का पारण किया जाता है.


करवा चौथ का दिन और संकष्टी चतुर्थी, जो कि भगवान गणेश के लिए उपवास करने का दिन होता है, एक ही समय होते हैं. इस दिन विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए करवा चौथ का व्रत करती है. इस दिन भगवान शिव, माता पार्वती और कार्तिकेय के साथ-साथ भगवान गणेश की पूजा करती हैं और अपने व्रत को चन्द्रमा के दर्शन और उनको अर्घ अर्पण करने के बाद ही  व्रत का पारण किया जाता है.


साल 2024 में करवाचौथ के व्रत की शुरुआत भद्रा काल के साथ होगी. जानते हैं इस साथ करवाचौथ व्रत की तिथि और इस दौरान रहेगा भद्रा का साया.


करवा चौथ 2024 तिथि (Karwa Chauth 2024 Tithi)


चतुर्थी तिथि की शुरुआत 20 अक्टूबर, 2024 रविवार को सुबह 6.46 मिनट पर हो जाएगी.
वहीं चतुर्थी तिथि का अंत 21 अक्टूबर, 2024 सुबह 4.16 मिनट पर होगा.


भद्रा काल (Bhadra Kaal)


करवा चौथ के दिन भद्रा काल सुबह 06:25 से लेकर 06:46 मिनट तक रहेगा. इसदिन 21 मिनट तक भद्रा का साया रहेगा. यानि चतुर्थी तिथि की शुरुआत और भद्रा काल समाप्त एक ही समय पर हो रहे हैं. इसीलिए करवा चौथ के व्रत पर इसका प्रभाव नहीं पड़ेगा.


करवा चौथ के दिन सरगी सूर्योदय से पहले खा ली जाती है. सरगी खाने का सही समय सुबह 4 बजे से लेकर सुबह 5 बजे के बीच का होता है. इसीलिए इस काल के दौरान भी भद्रा का साया नहीं होगा.


Diwali 2024:दिवाली से पहले भी खरीद सकते हैं सपनों का घर और मनपसंद कार, नोट कर लें दिन के हिसाब से शुभ मुहूर्त


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें