Karwa Chauth 2024: करवा चौथ का व्रत सुहागिन महिलाओं के लिए सर्वाधिक महत्वपूर्ण होता है और इस व्रत का महिलाओं को साल भर इंतजार रहता है. हर साल कार्तिक माह (Kartik Month) में मनाया जाने वाला करवा चौथ सुहाग की सुरक्षा, दीर्धायु और परिवार की खुशहाली के लिए बहुत खास माना गया है. इस साल 2024 में करवा चौथ कब मनाया जाएगा, जान लें डेट, पूजा मुहूर्त और चंद्रोदय का समय.


2024 में करवा चौथ कब ? (When is Karwa Chauth 2024)


इस साल सुहागिनों का पर्व करवा चौथ 20 अक्टूबर 2024 को मनाया जाएगा. इस दिन करवा माता, गणेश जी और चंद्र देव की पूजा का विधान है. सुहागिनें दुल्हन की तरह सजकर पति की लंबी आयु और अखंड सौभाग्य के लिए व्रत रखती हैं.


करवा चौथ 2024 पूजा मुहूर्त (Karwa Chauth 2024 Muhurat)


कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिति 20 अक्टूबर 2024 को सुबह 06 बजकर 46 मिनट पर शुरू होगी और समापन 21 अक्टूबर 2024 को सुबह 04 बजकर 16 मिनट पर होगा.


गणपति जी की पूजा के लिए शाम 05.46 से रात 07.09 मिनट का शुभ मुहूर्त है. व्रती को पूजा के लिए पूरा सवा घंटा मिलेगा. इसके बाद करवा चौथ पर चंद्रमा को अर्घ्य रात 07.54 मिनट पर दिया जाएगा.


करवा चौथ पर क्या किया जाता है (Karwa chauth puja significance)


करवा चौथ पर महिलाएं निर्जल व्रत करती है. स्त्रियां नया करवा खरीदकर लाती हैं और उसे सुंदर तरीके से सजाती हैं. करवा चौथ वाले दिन सुहागिनें सूर्योदय से पहले जागकर सरगी खाकर व्रत की शुरुआत करती हैं. उसके बाद पूरे दिन अन्न-जल का त्याग कर शाम को दुल्हन की तरह तैयार होती है और पूजा करती है. उसके बाद शाम को छलनी से चांद देखकर और पति की आरती उतारकर अपना व्रत खोलती हैं. पुराणों के मुताबिक चंद्रमा प्रेम और पति धर्म का भी प्रतीक है, इसलिए सुहागिनें पति की लंबी उम्र और दांपत्य जीवन में प्रेम की कामना से चंद्रमा की पूजा करती हैं.


Vastu Tips: महिलाओं को किस दिशा में पैर करके सोना माना गया है अच्छा, आप भी जान लें


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.