Karwa Chauth 2024 Highlights: करवा चौथ पर चांद का इंतजार हुआ खत्म, व्रती महिलाएं करें चंद्रोदय के दर्शन

Karwa Chauth Puja Muhurt Highlights: कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्थी यानी रविवार 20 अक्टूबर को करवा चौथ का व्रत रखा जाएगा. जानें करवा चौथ व्रत की विधि, पूजा का मुहूर्त, सरगी,पारण और चांद निकलने का समय.

एबीपी लाइव Last Updated: 20 Oct 2024 08:00 PM
Karwa Chauth Moon Rise Time live: करवा चौथ चंद्रोदय का समय

Karwa Chauth Moon Rise Time live: करवा चौथ के मौके पर आज ज्यादातर शादीशुदा महिलाओं ने अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखा होगा. कुछ ही देर में हर जगह चांद निकल जाएगा. शाम 7 बजे से रात 9 बजे तक देशभर में चंद्रमा के दर्शन हो जांएगे. दिल्ली में चंद्रोदय रात को 8 बजकर 13 मिनट पर होगा. 

Karwa Chauth Moonrise time live: व्रती महिलाएं किस तरह दें चंद्रमा को अर्घ्य 

Karwa Chauth Moonrise time live: व्रती महिलाएं किस तरह दें चंद्रमा को अर्घ्य 
व्रती महिलाएं करवा चौथ के दिन चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद ही व्रत तोड़ती है. करवा चौथ के दिन चंद्रमा अर्घ्य का विशेष महत्व होता है. शादीशुदा बेसब्री से चांद के निकलने का इंतजार करती है. करवा चौथ के दिन चांद को अर्घ्य दिए बिना व्रत तोड़ना अशुभ माना जाता है. चांद को अर्घ्य देते समय महिलाओं को सर पर कपड़ा रखना चाहिए. चांद की छलनी में दीया रखकर पति का चेहरा देखना चाहिए. ऐसा करने से पति की आयु लंबी होती है. 

Happy Karwa Chauth 2024 Wishes: करवा चौथ की शुभकामनाएं


Karwa Chauth Upay: करवा चौथ पर सुखी दांपत्य के लिए उपाय

वैवाहिक जीवन में प्रेम खत्म हो गया, पति-पत्नी के बीच तालमेल नहीं बनता तो करवा चौथ के दिन गणेश जी को दूर्वा घास अर्पित करें. साथ ही, गुड़ की 21 गोलियां बनाकर पूजा में चढ़ाएं. मान्यता है इससे दांपत्य जीवन में खुशियों की बहार आती है.

Karwa Chauth 2024 करवा चौथ में सींक क्यों इस्तेमाल करते हैं ?

करवा चौथ की पूजा में सींक का होना बहुत जरुरी होता है. ये मां करवा की शक्ति का प्रतीक है.कथा के अनुसार मां करवा के पति का पैर मगरमच्छ ने पकड़ लिया था तब उन्होंने कच्चे धागे से मगर को आन देकर बांध दिया और यमराज के पास पहुंच गई. वे उस समय चित्रगुप्त के खाते देख रहे थे. करवा ने सात सींक लेकर उन्हें झाड़ना शुरू कर दिया, जिससे खाते आकाश में उड़ने लगे. करवा ने यमराज से पति की रक्षा मांगी तब उन्होंने मगर को मारकर करवा के पति के प्राण बचाए और उसे लंबी उम्र दी.

Karwa Chauth 2024 Bhog: करवा चौथ पर लगाएं ये भोग

करवा चौथ के दिन शिव परिवार और करवा माता की पूजा होती है. करवा चौथ की पूजा में खीर, हलवा, मोती चूर के लड्‌डू, मौसमी फल का भोग लगाएं. मान्यता है इससे देवी-देवता प्रसन्न होकर मनोकाम जल्द स्वीकार करते हैं.

Karwa Chauth Daan: करवा दान करने का मंत्र

करवा चौथ के दिन पूजा के बाद सास या नंद को सुहाग की सामग्री के साथ करवा भी दान किया जाता है, करवा दान करते समय ये मंत्र बोलें -  करकं क्षीरसम्पूर्णा तोयपूर्णमथापि वा। ददामि रत्नसंयुक्तं चिरञ्जीवतु मे पतिः॥ मान्यता है इससे दान की विधि पूरी होती है और मनोकामना जल्द सिद्ध होती है.

Karwa Chauth 2024: करवा चौथ पर 16 श्रृंगार में शामिल करें ये चीजें
करवा चौथ पर श्रृंगार ऐसे करें - बिंदी, काजल, सिंदूर, मेहंदी, चूड़ी, मंगलसूत्र, नथ, गजरा, मांगटीका, झुमके, बाजूबंद, करधनी, अंगूठी, बिछिया, पायल, लाल जोड़ा
Chadrama Puja: चंद्रमा को किन चीजों से दें अर्घ्य

करवा चौथ पर चंद्रोदय होने के बाद चंद्रमा को अर्घ्य दिया जाता है. अर्घ्य देने के लिए आप शुद्ध जल में कच्चा दूध, गंगाजल, अक्षत, फूल मिलाकर मंत्रोच्चारण के साथ चंद्रमा को अर्घ्य दे सकते हैं.

Chandra Mantra: चंद्रमा को अर्घ्य देते हुए पढ़ें या मंत्र

गगनार्णवमाणिक्य चन्द्र दाक्षायणीपते।
गृहाणार्घ्यं मया दत्तं गणेशप्रतिरूपक॥

Karwa Chauth 2024 Puja Vidhi: शाम में चांद निकलने के बाद कैसे करें पूजा

आज शाम की पूजा के लिए थाली में फूल, फल, मिठाई, धूप-दीप, रोली, छलनी, पानी से भरा कलश आदि के साथ दक्षिणा रखें. चांद निकलने के बाद चंद्रमा को अर्घ्य देकर छलनी में जलता हुआ दीप रखकर चंद्रमा के दर्शन करें. उसी छलनी की ओट से पति का भी मुख देखें और फिर पति के हाथ से पानी पीकर व्रत खोलें,

MP Moonrise Time Today: मध्य प्रदेश के शहरों में आज कितने बजे निकलेगा चांद


Karwa Chauth 2024 Rahukal Time: करवा चौथ पर राहुकाल का समय

करवा चौथ पर भद्रा का साया तो नहीं रहेगा, लेकिन राहुकाल रहेगा. राहुकाल शाम 04:17 मिनट से 05:42 मिनट तक रहेगा. इस दौरान करवा चौथ की पूजा नहीं करें और कथा भी नहीं सुने.

Karwa Chauth 2024 Bhog: करवा चौथ पर जरूरी है ये भोग

करवा चौथ की पूजा में आप फल, मिठाई, खीर जैसे भोग शामिल कर सकते हैं. साथ ही थाली में नारियल लड्डू, कचौड़ी, आलू की सब्जी, मीठी सुहाल, पूरी, हलवा आदि चीजें रखकर भी भोग लगा सकते हैं.

Karwa Chauth 2024 Wishes: करवा चौथ की शुभकामना


Karwa Chauth 2024 Shubh Yog: करवा चौथ पर इन शुभ योग से मिलेगा दोगुना लाभ

आज के दिन सूर्य, चंद्रमा, शनि और गुरु मिलकर कई शुभ योगों का निर्माण करेंगे. आज गजकेसरी योग के साथ ही शनि शश राजयोग, गुरु-शुक्र समसप्तक योग, बुध और सूर्य बुधादित्य राजयोग का निर्माण कर रहे हैं.

Karwa Chauth 2024 Bhadra Time: करवा चौथ पर भद्रा कितनी देर रहेगी

करवा चौथ पर आज 21 मिनट तक भद्रा का साया रहेगा. भद्रा सुबह 6:25 से 6:46 तक रहेगा. करवा चौथ की पूजा शाम में होगी, इसलिए भद्रा का असर पूजा पर नहीं पड़ेगा.

Karwa Chauth 2024 Panchang: करवा चौथ 2024 पंचाग

  • तिथि: कार्तिक कृष्ण पक्ष की तृतीया सुबह 06:46 तक उसके बाद चतुर्थी

  • सूर्यास्त: शाम 5 बजकर 46 मिनट

  • चंद्रोदय का समय: रात 07 बजकर 54 मिनट

  • नक्षत्र: कृत्तिका सुबह 08:31 तक उसके बाद रोहिणी नक्षत्र

  • योग: व्यातीपात और वरीयान

  • चंद्र राशि: वृषभ

  • सूर्य राशि: तुला

Karwa Chauth 2024: अमेरिका में करवा चौथ कब है? 

Karwa Chauth 2024: अमेरिका में करवा चौथ का समय 19 और 20 अक्टूबर को है. क्षेत्रीय परंपरा और चांद दिखने के आधार पर तिथि में बदलाव हो सकता है.

Karwa Chauth 2024: चांद न दिखने पर क्या करें?
Karwa Chauth 2024: करवा चौथ में पूजा के दौरान इन मंत्रों को बोलने से मिलेगा लाभ

Karwa Chauth 2024: जो भी विवाहित महिलाएं करवा चौथ का व्रत रखेंगी उन्हें व्रत के दौरान इन मंत्रों का उच्चारण करना चाहिए.


'ॐ श्रीं श्रीं श्रौं सः चन्द्रमसे नमः'
'ॐ श्रीं श्रीं चन्द्रमसे नमः'
'ऊँ दधिशंखतुषाराभं क्षीरोदार्णवसंभवम नमामि शशिनं सोमं शंभोर्मुकुटभूषणम'

Karwa Chauth 2024: करवा चौथ 2024 पर शुभ योग के बारे में जानें

Karwa Chauth 2024: करवा चौथ 2024 पर शुभ योग के बारे में जानें
वैदिक पंचांग के मुताबिक करवा चौथ के मौके पर गजकेशरी राजयोग के साथ शश योग भी बन रहा है. करवा चौथ के दिन समसप्तक योग का भी निर्माण हो रहा है.

Karwa Chauth 2024: करवा चौथ की सारगी में क्या क्या होना चाहिए?

Karwa Chauth 2024: करवा चौथ की सारगी में क्या क्या होना चाहिए?
करवा चौथ की सारगी में खीर, फल, मिठाई, सूजी का हलवा, वस्त्र, बिछिया, पायल, आदि होना चाहिए. 


 

Karwa Chauth 2024: करवा चौथ के दिन रखें इन चीजों का रखें ध्यान

Karwa Chauth 2024: करवा चौथ के दिन रखें इन चीजों का रखें ध्यान



  • विवाहित महिलाओं को करवा चौथ पर्व के दौरान अपने पति के पर गुस्सा नहीं करना चाहिए, ऐसा करने से रिश्ते खराब हो सकते हैं.

  • जो लोग शादी के बंधन में बंध चुके हैं, उन्हें जीवनसाथी के साथ सुबह मंदिर जाकर भगवान के दर्शन करने चाहिए.

  • करवा चौथ वाले दिन शारीरिक संबंध बनाने से बचें, ऐसा करने सही नहीं माना जाता है. 

  • करवा चौथ वाले दिन दान करने से करवा माता खुश होती है. 

  • सुहागिन महिलाएं इस दिन स्ंवय के की श्रृंगार की समाग्री को किसी सुहागिन महिला को देने से बचना चाहिए. 

Karwa Chauth 2024: शादीशुदा महिलाएं राशि के अनुसार पहने साड़ी, मिलेगा लाभ

Karwa Chauth 2024: ज्योतिष के मुताबिक महिलाओं को इस दिन अपनी राशि के रंग के अनुसार साड़ियां पहननी चाहिए. ऐसा करने से उन्हें शुभ फल की प्राप्ति होगी. 



  • मेष राशि की महिलाएं करवा चौथ के दिन गोल्डन रंग की साड़ी, लहंगा या सूटकर पूजा करें.

  • वृषभ राशि की महिलाओं का सिल्वर रंग के वस्त्र धारण करना शुभ रहेगा.

  • करवा चौथ के दिन मिथुन राशि की महिलाएं हरे रंग के वस्त्र धारण करें.

  • कर्क राशि के लिए करवा चौथ के दिन शुभ रंग लाल है.

  • सिंह राशि वालों के लिए लाल, ऑरेंज या गोल्डन रंग के वस्त्र शुभ माने जाते हैं.

  • करवा चौथ के दिन कन्या राशि की महिलाएं लाल, हरी या गोल्डन रंग की साड़ी पहनें.

  • तुला राशि की महिलाएं लाल, गोल्डन या सिल्वर रंग के वस्त्र धारण करें.

  • वृश्चिक राशि की महिलाओं के लिए लाल रंग सबसे उत्तम माना जाता है. इस दिन आप महरून या गोल्डन रंग के कपड़े पहनकर पूजा कर सकती हैं.

  • धनु राशि की महिलाओं को आसमानी या पीले रंग के वस्त्र धारण करने की सलाह दी जाती है.

  • मकर राशि वालों के लिए नीला रंग शुभ माना जाता है.

  • कुंभ राशि की महिलाएं नीले रंग या सिल्वर कलर के वस्त्र धारण कर सकती हैं.

  • मीन राशि की महिलाएं पीले या गोल्डन कलर के कपड़े पहनकर पूजा करें. मान्यता है कि ऐसा करने से आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी होंगी.

Karwa Chauth 2024: शुभ योग में मनाया जाएगा करवा चौथ

साल 2024 में करवा चौथ शुभ योग में मनाया जाएगा. इस दिन सर्वार्थ सिद्धि और शिव योग रहेगा.


वहीं इस साल चतुर्थी तिथि चतुर्थी तिथि आरंभ 20 अक्टूबर 2024 को सुबह 06:46 मिनट से शुरू हो रही है.


जिसका समापन अगले दिन यानी 21 अक्टूबर 2024 को सुबह 04:16 मिनट पर होगा.

Karwa Chauth 2024 Tithi :करवा चौथ 2024 तिथि

चतुर्थी तिथि की शुरुआत 20 अक्टूबर, 2024 रविवार को सुबह 6.46 मिनट पर हो जाएगी.
वहीं चतुर्थी तिथि का अंत 21 अक्टूबर, 2024 सुबह 4.16 मिनट पर होगा.

Karwa Chauth 2024: करवा चौथ पर भद्रा का साया

करवा चौथ के दिन भद्रा काल सुबह 06:25 से लेकर 06:46 मिनट तक रहेगा. करवा चौथ की तिथि का प्रारंभ और भद्रा काल एक ही समय पर समाप्त समय पर हो रहे हैं. इसीलिए करवा चौथ के व्रत पर इसका प्रभाव नहीं पड़ेगा.

Karwa Chauth 2024: करवा चौथ पर महिलाओं को क्या खाना चाहिए?

करवाचौथ के दिन व्रत में सरगी सुबह के समय खाई जाती है. सरगी में 7 चीजों का होना जरुरी होता है. जिनमे फल, मिठाई, फेनी, मेवे, नारिय, खजूर खाने चाहिए.

Karwa Chauth 2024: करवा चौथ पर क्यों लगानी चाहिए मेहंदी

करवा चौथ पर हर सुहागिन महिलाओं को हाथों में मेहंदी जरूर लगानी चाहिए. हिंदू धर्म के 16 श्रृंगार में मेहंदी का खास महत्व है. इसे सौभाग्य और आशीर्वाद का प्रतीक माना जाता है.

Karwa Chauth 2024 Sargi thali: सरगी की थाली में क्या-क्या रखें?

सरगी की थाली सास अपनी बहू को देती है. इसमें फेनी, मीठी सेवईंया, फल, नारियल, सूखे मेवे, मठरी, मिठाई, सुहाग का सामान, नए कपड़े और शगुन आदि होती है.

Karwa Mata aarti: करवा माता की आरती

ओम जय करवा मैया, माता जय करवा मैया।
जो व्रत करे तुम्हारा, पार करो नइया.. ओम जय करवा मैया।


सब जग की हो माता, तुम हो रुद्राणी।
यश तुम्हारा गावत, जग के सब प्राणी.. ओम जय करवा मैया।


कार्तिक कृष्ण चतुर्थी, जो नारी व्रत करती।
दीर्घायु पति होवे , दुख सारे हरती.. ओम जय करवा मैया।


होए सुहागिन नारी, सुख संपत्ति पावे।
गणपति जी बड़े दयालु, विघ्न सभी नाशे.. ओम जय करवा मैया।

करवा मैया की आरती, व्रत कर जो गावे।
व्रत हो जाता पूरन, सब विधि सुख पावे.. ओम जय करवा मैया।

Karwa Chauth 2024: मिट्टी के करवा का इस्तेमाल क्यों होता है?

ऐसी मान्यता है कि मिट्टी के करवे में मां गौरी का वास होता है. वहीं इसके अलावा मिट्टी को करवा को पांच तत्वों भूमि, जल, आकाश, अग्नि और वायु तत्व का प्रतीक माना जाता है.

Karwa Chauth Puja Samagri List: करवा चौथ पूजा सामग्री

करवा चौथ की पूजा के लिए आपको छलनी, मिट्टी का करवा, करवा माता की फोटो, व्रत कथा की पुस्तक, रोली, कुमकुम, चंदन, फूल, अक्षत, मौसमी फल, मिठाई, मौली, जल से भरा कलश, मिट्टी का दिया, घी, कच्चा दूध, पान, नारियल और शहद आदि की जरूरत पड़ेगी.

Karwa Chauth 2024 Solah Shringar: करवा चौथ पर करें ये 16 श्रृंगा

सिंदूर, मेंहदी, मंगलसूत्र, आलता, बिछुआ, मांग टीका, कमरबंद, झुमका, गजरा, बिंदी, नथ, पायल, चूड़ी, काजल, अंगूठी, बाजूबंद.

Karwa Chauth 2024 Sargi Time: करवा चौथ सरगी का समय क्या है?

करवा चौथ का व्रत रखने से पहले सरगी करने की परंपरा है. सरगी सूर्योदय से 2 घंटे से पहले करनी चाहिए. 20 अक्टूबर को सूर्योदय सुबह 6:25 है. ऐसे में आप इससे  2 घंटे पहले सरगी कर लें.

बैकग्राउंड

Karwa Chauth 2024 Puja Muhurt Highlights: सुहागिन महिलाओं के लिए करवा चौथ व्रत का बहुत महत्व होता है. पौराणिक मान्यता के अनुसार कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को द्रौपदी और माता पार्वती ने भी व्रत रखा था. करवा चौथ के दिन करवा माता (मां गौरी) और चंद्रमा की पूजा होती है.


अखंड सौभाग्य की प्राप्ति के लिए इस साल सुहागिन महिलाएं रविवार, 20 अक्टूबर 2024 को करवा चौथ का व्रत रखेंगी. आइये जानते हैं करवा चौथ के दिन सरगी करने का मुहूर्त क्या रहेगा, पूजा का शुभ मुहूर्त क्या है, कब निकलेगा चांद और कब किया जाएगा पारण.


करवा चौथ तिथि और मुहूर्त (Karwa Chauth 2024 Date and Muhurat)


पंचांग के अनुसार, करवा चौथ का व्रत कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को रखा जाता है जोकि इस साल रविवार 20 अक्टूबर को पड़ रही है. 20 अक्टूबर को सुबह 06:46 से चतुर्थी तिथि की शुरुआत हो जाएगी, जिसका समापन 21 अक्टूबर को सुबह 04:16 पर होगा. करवा चौथ के दिन दो शुभ मुहूर्त रहेंगे. अभिजीत मुहूर्त सुबह 11:43 से दोपहर 12:28 तक रहेगा. वहीं इसके बाद विजय मुहूर्त दोपहर 01:59 से लेकर 2:45 तक रहेगा.


करवा चौथ 2024 पूजा मुहूर्त (Karwa Chauth Puja Muhurat)


शाम में करवा चौथ की पूजा के लिए आपको केवल 1 घंटा 16 मिनट का ही समय मिलेगा. इसलिए शाम 05 बजकर 46 मिनट से 07 बजकर 02 मिनट तक आप पूजा कर लें.


करवा चौथ पर कब निकलेगा चांद (Karwa Chauth 2024 Moonrise Time in India)


करवा चौथ के दिन चंद्रमा को अर्घ्य देकर पूजा करने और छलनी से चांद को देखने के बाद ही व्रत संपन्न होता है. इसलिए इस दिन महिलाओं को चांद का बेसब्री से इंतजार रहता है. वैदिक पंचांग के अनुसार करवा चौथ के दिन चंद्रोदय शाम 07 बजकर 54 मिनट पर होगा.


करवा चौथ पूजा विधि (Karwa Chauth 2024 Puja Vidhi)


करवा चौथ के दिन सुबह सूर्योदय से पहले उठकर स्नान करें और भगवान की पूजा करें. इसके बाद सास या बड़ों द्वारा दी गई सरगी खाएं. फिर हाथ जोड़कर निर्जला व्रत का संकल्प लें. पूरे दिन व्रत रखें शाम में करवा माता की विधि-विधान से पूजा करें.


इसके बाद शाम में चंद्रोदय होने के बाद चंद्रमा को अर्घ्य देकर पूजा करें. दीपक जलाएं और छलनी से पहले चंद्रमा के दर्शन करें फिर पति का चेहरा देखें. पति के हाथ से जल पीकर करवा चौथ का व्रत खोलें.


ये भी पढ़ें: Karwa Chauth 2024: करवा चौथ पर कढ़ी क्यों बनती है? भगवान कृष्ण से है गहरा नाता








Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.







- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.