Karwa Chauth Thali: हिंदू धर्म में करवा चौथ का व्रत महिलाओं के लिए काफी महत्वपूर्ण है. महिलाएं करवा चौथ वाले दिन पति की लंबी उम्र के लिए पूरा दिन निर्जला व्रत रखती है. महिलाएं निर्जला व्रत पति की लंबी उम्र और अच्छी सेहत के लिए करती है. इस साल 20 अक्टूबर 2024, रविवार के दिन करवा चौथ व्रत (Karwa Chauth 2024) रखा जाएगा. सभी सुहागिन महिलाएं विधि-विधान से चांद को देखकर पति की लंबी उम्र के लिए करवा माता से कामना करेंगी. इस दिन पूजा की थाली का भी विशेष महत्व होता है. पूजा की थाली में तमाम तरह की सामग्री को शामिल किया जाता है. जानते हैं करवा चौथ की पूजा थालीी में क्या क्या होना चाहिए?


करवा चौथ पूजा थाली की सामग्री (Karwa Chauth Puja Thali Samagri)


करवा चौथ वाले दिन पूजा की थाली में मुख्य रूप से इन 7 चीजों को रखना बेहद शुभ माना जाता है. इससे मां करवा खुश होती है. 



  1. करवा चौथ पूजा की थाली सामग्री में करवा माता की फोटो रखें. क्योंकि करवा चौथ के दिन मां करवा की पूजा-अर्चना की जाती है. 

  2. करवा चौथ पूजा की थाली सामग्री में सींक भी रखना चाहिए. इसे माता की शक्ति का प्रतीक माना जाता है. 

  3. पूजन सामग्री की थाली में करवा को रखना बेहद जरूरी है. इनके बिना पूजा करना अशुभ माना जाता है. 

  4. पूजा की थाली में छलनी रखें. इस छलनी का प्रयोग सुहागिन महिलाएं चांद को देखने के लिए करती है.

  5. करवा चौथ पूजा की थाली में आटे की लोई का दीया बनाकर रखें. ऐसा करने से मां करवा प्रसन्न होती है. 

  6. करवा चौथ का पूजा की थाली मे तांबे का लोटा रखना चाहिए. इस लोटे से सुहागिन महिलाएं चंद्रमा को अर्घ्य देती है. 

  7. पूजा की थाली में फल-फूल, सुहाग से जुड़ा सामान, जल, मिठाई, कुमकुम, रोली, चंदन, अक्षत और सिंदूर रखें. 


करवा चौथ 2024 पूजा का शुभ मुहूर्त (Karwa Chauth 2024 Puja Shubh Muhurat)
इस साल करवा चौथ 20 अक्टूबर, रविवार के दिन है. करवा चौथ की पूजा का शुभ मुहूर्त कार्तिक माह की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि 20 अक्टूबर को शाम 05 बजकर 46 मिनट से लेकर शाम 07 बजकर 02 मिनट तक है. करवा चौथ पूजन के लिए शुभ मुहूर्त की अवधि 1 घंटे 16 मिनट है. वहीं चंद्रोदय 07 बजकर 54 मिनट पर शुरू होगा. जिसके बाद सुहागिन महिलाएं चांद को अर्घ्य देकर अपने व्रत का पारण करेगी. 


यह भी पढ़ें- करवा चौथ के दिन अपनाएं ये खास वास्तु टिप्स, मैरिड लाइफ रहेगी हैप्पी