Karwa Chauth 2024 Moonrise Time in MP: देशभर में रविवार, 20 अक्टूबर 2024 को करवा चौथ का त्योहार मनाया जाएगा. यह सुहागिन महिलाओं के लिए महत्वपूर्ण पर्व है, जिसे हर साल कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है.

करवा चौथ के दिन महिलाएं सूर्योदय से लेकर चंद्रोदय (Moonrise) तक निर्जला व्रत (Nirjala Vrat) रखती हैं और रात में चांद निकलने के बाद चंद्रमा को अर्घ्य देकर पूजा करती हैं. इसके बाद पति को छलनी से देखकर उसके हाथ से पानी पीकर ही व्रत खोलती है. इसलिए करवा चौथ के दिन चांद का महत्व काफी बढ़ जाता है.

करवा चौथ के दिन चांद का दीदार करने के लिए शाम के बाद से सभी महिलाओं की निगाहें आसमान पर ही रहती है. अगर आप मध्य प्रदेश में रहते हैं और आपने करवा चौथ का व्रत रखा है तो जान लीजिए कि मध्य प्रदेश के शहरों में करवा चौथ पर कितने बजे निकलेगा चांद (Chand Niklne ka samay)-

मध्य प्रदेश के शहरों में चांद निकलने का समय (Karwa Chauth 2024 Chaand Nikalne Ka Samay)

शहर (City) चांद निकलने का समय (Moonrise Time)
भोपाल (Karwa Chauth 2024 Moon Time Bhopal)  रात 8 बजकर 5 मिनट
ग्वालियर (Karwa Chauth 2024 Moon Time Gwalior)  रात 7 बजकर 54 मिनट
उज्जैन (Karwa Chauth 2024 Moon Time Ujjain) रात 8 बजकर 15 मिनट
इंदौर (Karwa Chauth 2024 Moon Time Indore)  रात 8 बजकर 12 मिनट
जबलपुर (Karwa Chauth 2024 Moon Time Jabalpur)  रात 7 बजकर 58 मिनट
मंदसौर (Karwa Chauth 2024 Moon Time Mandsaur)  रात 8 बजकर 16 मिनट
खंडवा (Karwa Chauth 2024 Moon Time Khandwa)  रात 8 बजकर 12 मिनट
रतलाम (Karwa Chauth 2024 Moon Time Ratlam)  रात 8 बजकर 14 मिनट

ये भी पढ़ें: Rajasthan Moonrise Time Today: राजस्थान के जयपुर, जोधपुर, उदयपुर समेत अन्य शहरों में करवा चौथ पर चांद निकलने का समय

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.