Karwa Chauth 2024 Shubh Muhurat: करवा चौथ हिंदू धर्म और खासकर सुहागिन महिलाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण पर्व होता है. इस दिन महिलाएं निर्जला व्रत (Nirjala Vrat) रखकर पति की दीर्घायु की कामना करती है. साथ ही इस दिन करवा माता की पूजा करने और चंद्रमा को अर्घ्य देने का भी महत्व है.


धार्मिक मान्यता के अनुसार करवा चौथ के दिन जो महिलाएं व्रत रखती हैं और विधि-विधान से पूजा करती है उनका वैवाहिक जीवन सुखमय (Married Life) रहता है और पति की आयु लंबी होती है. वहीं जिन कुंवारी स्त्रियों का विवाह तय हो जाता है वह भी करवा चौथ का व्रत रख सकती हैं.


कब है करवा चौथ (When is Karwa Chauth 2024)


बता दें कि करवा चौथ का व्रत कार्तिक मास (Kartik Month 2024) के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को रखा जाता है. इस साल करवा चौथ का व्रत रविवार, 20 अक्टूबर 2024 को रखा जाएगा.


करवा चौथ शुभ योग  (Karwa Chauth Subh Yog)


ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास के अनुसार, इस साल करवा चौथ पर कई शुभ योग का निर्माण होगा, जिसमें व्रत रखना बहुत ही फलदायी रहेगा. करवा चौथ के व्यतिपात योग, वरियान योग और गुरु पुष्य योग (Guru Pushya Yog) रहेगा. वहीं चंद्रमा से जुड़े रोहिणी नक्षत्र में अर्घ्य दिया जाएगा.


ये योग इस साल करवा चौथ को बहुत खास बना रहे हैं. शास्त्रों में इन योगों को बहुत शुभ बताया गया है. लेकिन पूजा करने के लिए पूरे दिन में व्रतियों को केवल लगभग सवा घंटे का ही समय मिलेगा. आइये जानते हैं किस समय कर सकते हैं करवा चौथ की पूजा (Karwa Chauth Puja).


करवा चौथ पूजा मुहूर्त (Karwa Chauth Puja Muhurat)


करवा चौथ के दिन पूजा के लिए केवल 1 घंटा 16 मिनट का समय मिलेगा. आप इस दिन शाम 5 बजकर 46 मिनट से 7 बजकर 2 मिनट तक पूजा कर सकती हैं. वहीं शाम में 7 बजकर 58 मिनट के बाद चंद्रोदय (Moonrise) होने पर चंद्रमा की पूजा कर अर्घ्य दे सकते हैं.


ये भी पढ़ें: Diwali 2024: दिवाली पर रंगोली बनाने के पीछे क्या मान्यता है






Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.