जानें कब है Karwa Chauth: पूजन की विधि और शुभ मुहूर्त सहित जानें ये जरूरी बातें
करवा चौथ का त्योहार इस साल 17 अक्टूबर 2019 को मनाया जाएगा. इस दिन विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए पूरे दिन निर्जल व्रत रखती हैं और रात को चांद को अर्घ्य देकर इस व्रत को पूरा करती हैं.
नई दिल्लीः करवा चौथ का त्योहार इस साल 17 अक्टूबर 2019 को आने वाला है. दीपावली के त्योहार से नौ दिन पहले आने वाले इस त्योहार को खासतौर पर विवाहित महिलाएं मनाती हैं. इस दिन विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए पूरे दिन निर्जल व्रत रखती हैं और रात को चांद को अर्घ्य देकर इस व्रत को पूरा करती हैं. हालांकि ये व्रत कुंआरी लड़कियां भी रख सकती हैं और कहा जाता है कि वो पसंदीदा वर के लिए इस व्रत को रख सकती हैं.
कब आता है करवा चौथ का त्योहार हिन्दू पंचांग के मुताबिक करवा चौथ का व्रत या त्योहार प्रत्येक वर्ष के कार्तिक मास की चतुर्थी के दिन आता है. आमतौर पर ये दिन दीपावली से नौ दिन पहले पड़ता है. माना जाता है कि करवा चौथ का व्रत रखने से सुहागिनों को अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है.
कैसे रखा जाता है करवा चौथ का व्रत/किनकी होती है पूजा इस दिन पूरी श्रद्धा से महिलाएं माता पार्वती और भगवान गणेश की पूजा करती हैं और व्रत के समापन से पहले करवा चौथ की कथा सुनी जाती है. करवा चौथ वाले दिन महिलाएं सूर्योदय से पहले उठती हैं और सरगी खाती हैं. सरगी महिलाओं को उनकी सास या ससुराल की तरफ से मिलती है. स्नान-ध्यान के बाद महिलाएं पूजा की थालियों को सजाती हैं और पूरे दिन निर्जल व्रत रखती हैं. शाम ढलने से पहले इक्ट्ठी होकर एक साथ कथा सुनती हैं और इससे पहले लाल रंग के वस्त्र पहनती हैं. आमतौर पर महिलाएं अपने विवाह का जोड़ा भी इस दौरान पहनती हैं और पूरे सोलह श्रंगार करती हैं. रात को चांद के उगने पर इसको अर्घ्य देकर पति की आरती उतारती हैं और छलनी के जरिए पति को देखकर उसके बाद पति के हाथों पानी पीकर महिलाएं अपना व्रत खोलती हैं.
करवा चौथ की पूजा के लिए जरूरी सामग्री मिट्टी का करवा, दीपक, रुई, पूजा की थाली, अगरबत्ती, चंदन, धूप, कुमकुम, पानी का लोटा, गंगाजल, रोली, फूल, फल, अक्षत, देसी घी, शहद, चावल, चीनी, कच्चा दूध, दूब, मेहंदी, सिंदूर, गौरी की मूर्ति के निर्माण के लिए पीली मिट्टी, छलनी, गंगाजल, आठ मीठी पूरियां, हलवा, व्रत की कथा की किताब और कथा सुनाने वाले के लिए दक्षिणा के पैसे.
करवा चौथ की तारीख, शुभ मुहूर्त और पूजा का समय करवा चौथ की तारीख-17 अक्टूबर 2019 चतुर्थी तिथी का आरंभ और समापन- 17 अक्टूबर को सुबह 6 बजकर 48 मिनट से 18 अक्टूबर 7 बजकर 29 मिनट तक पूजा का मुहूर्त- 17 अक्टूबर गुरुवार की शाम 5 बजकर 46 मिनट से 7 बजकर 2 मिनट तक करवा चौथ की पूजा की जा सकती है.