Karwa Chauth 2024: कार्तिक महीने में आने वाली चतुर्थी को करवा चौथ कहते हैं. आज सुहागिनों ने करवा चौथ व्रत किया है. इस व्रत का जिक्र वामन, नारद, पद्म सहित कई पुराणों में है. इनके मुताबिक समृद्धि और सौभाग्य के लिए किए जाने वाले इस करवा चौथ व्रत से पति-पत्नी, दोनों की उम्र भी बढ़ती है.


त्रेतायुग में इक्ष्वाकु, पृथु और हरिशचंद्र के समय से रघुकुल में पतियों के लिए व्रत किया गया. माता पार्वती, द्रौपदी ने भी ये व्रत किया था. करवा चौथ व्रत में पारण का भी विशेष महत्व है, यहां जानें आज 20 अक्टूबर 2024 को करवा चौथ का व्रत पारण का समय, विधि.


करवा चौथ 2024 व्रत पारण समय (Karwa Chauth 2024 Vrat Paran Time)



  • करवा चौथ व्रत का पारण 20 अक्टूबर 2024 को रात में 8.30 बजे के बाद कर सकती है. क्योंकि करवा चौथ का चांद 7.57 मिनट पर निकलेगा. चंद्रमा को अर्घ्य देने और पूजा के बाद आप व्रत पारण कर सकती हैं.

  • करवा चौथ के दिन पूजा का शुभ मुहूर्त 20 अक्टूबर की शाम 5 बजकर 46 मिनट से लेकर शाम 7 बजकर 02 मिनट तक रहेगा.


करवा चौथ व्रत पारण विधि (Karwa Chauth Vrat Paran vidhi)



  • करवा चौथ के दिन दिनभर व्रत का पालन करने के बाद शाम को सोलह श्रृंगार कर पूजन में शामिल हों.

  • भगवान शिव, भगवान गणेश, माता पार्वती और करवा माता की पूजा करें. इस दिन कुछ जगह पर महिलाएं गोल घेर बनाकर पूजा की थाली एक दूसरे से बदलती हैं. पूजन के दौरान कथा जरुर सुनें और फिर चंद्रमा को करवे से अर्घ्य दें.

  • चंद्रमा को छलनी से देखने और अर्घ देने के बाद अपने पति को देखें. इसके बाद पति से आशीर्वाद लें और एक लोटे से पति के हाथ से पानी पिकर व्रत खोलें, उसके बाद कुछ मीठा खाएं.

  • करवा चौथ का व्रत पारण पूजा में चढ़ाए प्रसाद को ग्रहण कर करना चाहिए. इससे पूजन सफल होता है. माता का आशीर्वाद मिलता है. इस दिन रात में सात्विक भोजन ही करें. भोजन में लहसून-प्याज भूलकर भी न डालें, वरना व्रत व्यर्थ चला जाता है, पूजा का फल नहीं मिलता.

  • करवा चौथ के दिन ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए. साथ ही व्रत पूर्ण होने के बाद भी पति और बड़ों से सम्मानपूर्वक व्यवहार करें. क्रोध न करें.


क्या ऑनलाइन करवा चौथ व्रत पारण कर सकते हैं ?


अगर किसी कारणवश करवा चौथ के दिन पति आपसे दूर हैं तो सुहागिन शाम को पूजा के बाद पति को चंद्रोदय के समय वीडियो कॉल करें और विधिवत चांद की पूजा के बाद पति को देखकर व्रत खोल सकती हैं.


Karwa Chauth 2024: करवा चौथ व्रत पहली बार कर रही हैं, तो जान लें नियम, न करें ये गलती


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.