Katas Raj Mahadev Temple: भोलेनाथ के प्रसिद्ध मंदिरों में एक मंदिर है कटासराज मंदिर (Katas Raj Mahadev Mandir) जो वर्तमान में पाकिस्तान (Pakistan) में स्थित है. कटासराज महादेव के प्रमुख मंदिरों में से एक है जो उत्तरी पाकिस्तान (North Pakistan) के नमक कोह पर्वत पर स्थित है. कटासराज मंदिर पाकिस्‍तान के चकवाल जिले (Chakwal District) से लगभग 40 किमी की दूरी पर स्थित है.  कटासराज मन्दिर एक सरोवर के किनारे बना है जिसे हिन्दू पवित्र मानते हैं.


मान्यता है कि भोलेनाथ के इस प्राचीन मंदिर का निर्माण  लगभग छठी से नवीं शतब्दी के बीच खटाना गुर्जर राजवंश ने करवाया था.


कटासराज मंदिर का महत्व (Importance of Katas Raj Mahadev Temple)


इस मंदिर का हिंदू धर्म में बहुत महत्व है. मान्यता है माता सती (Mata Sati) के आत्मदाह के बाद भगवान शिव (Lord Shvia) की आंखों से दो आंसू की बूंदें टपकी.जिसमें से एक आंसू कटास पर टपका जहां अमृत बन गया आज भी महान सरोवर अमृत कुंड यहां कटासराज के रुप में स्थित है वहीं दूसरा आंसू अजमेर, राजस्थान में टपका यहां पुष्करराज तीर्थ है. साथ ही पंडवों में अपने वनवास का समय भी इस स्थान पर काटा था. यहीं पर पांडवों और यक्षों के बीच प्रश्नों की श्रृंखला भी हुई थी. इस स्थान पर पांडवों ने साल मंदिर भी बनवाएं थे.


साल 2025 में महाशिवरात्रि का महापर्व 26 फरवरी बुधवार को पड़ रहा है इस खास मौके पर भारत से 100 से अधिक हिंदू तीर्थयात्री इस खास मौके पर भोलेनाथ के मंदिर में शामिल होने के लिए पाकिस्तान पहुंच रहे हैं.


Mahashivratri 2025 Wishes in Hindi: महाशिवरात्रि की 10 शुभकामनाएं, अपनों को भेजकर दें बधाई


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.