Kartik Purnima 2023 Date: कार्तिक पूर्णिमा का पर्व बहुत खास माना गया. साल 2023 में 27 नंवबर 2023, सोमवार के दिन मनाई जाएगी. इस दिन स्नान, दान करने का विशेष महत्व होता है. इस दिन गंगा में स्नान करते हैं. इस पर्व को कार्तिक मास के महीने में मनाया जाता है. ऐसा माना जाता है कि इस किसी भी पवित्र नदी में स्नान करने से आपके सारे पाप मिट जाते हैं. कार्तिक मास सा महीने श्री हरि विष्णु जी की पूजा के लिए विशेष माना गया है. आइये जानते हैं इस साल कार्तिक पूर्णिमा की तिथि और शुभ मुहूर्त.


कार्तिक पूर्णिमा 2023 कब? (Kartik Purnima 2023 Kab?)


इस बार कार्तिक पूर्णिमा 2023 में 27 नंवबर, सोमवार के दिन मनाई जाएगी. वैसे पूर्णिमा तिथि 26 नंवबर 2023, रविवार के दिन दोपहर 3.55 मिनट पर शुरु हो जाएगी और 27 नंवबर को दोपहर 2.47 मिनट पर समाप्त होगी.


कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान का लाभ (Kartik Purnima Par Snaan Ka Labh)



  • कार्तिक का महीना बहुत ही पवित्र महीना माना जाता है. मान्यताओं के अनुसार इस मास में पवित्र नदियों में स्नान करने से मनुष्य के सभी पाप धुल जाते हैं. इसीलिए इस स्नान कार्तिक स्नान या गंगा स्नान का नाम दिया गया है.

  • कार्तिक मास में श्री हरि विष्णु जी की आराधना करना बेहद शुभ माना गया है.

  • भगवान विष्णु ने दुनिया को जलप्रलय से बचाने के लिए मत्स्य (मछली) के रूप में अपना पहला अवतार लिया था.
    यह भी माना जाता है कि इस दिन, भगवान शिव ने राक्षस त्रिपुरासुर का वध किया था और इसलिए इस दिन को त्रिपुरी पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन पवित्र गंगा नदी में स्नान करना बहुत शुभ माना जाता है और माना जाता है कि इससे भक्तों को मोक्ष की प्राप्ति होती है.


ये भी पढ़ें: Dev Deepawali 2023 Date: देव दीपावली की तिथि की असमंसम हुई दूर, अब इस दिन बनारस में मनाया जाएगा देवताओं का महापर्व


Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.