Kanwar Yatra 2023: कांवड़ यात्रा इस दिन से होगी शुरू, क्या आप जानते हैं सबसे पहला कांवड़िया कौन था ?
Kanwar Yatra 2023: सावन की शुरुआत के साथ कांवड़ यात्रा भी आरंभ हो जाती है. जानते हैं इस साल कांवड़ यात्रा कब होगी शुरू, महत्व और कौन था सबसे पहला कांवड़िया
![Kanwar Yatra 2023: कांवड़ यात्रा इस दिन से होगी शुरू, क्या आप जानते हैं सबसे पहला कांवड़िया कौन था ? Kawad Yatra 2023 Date History Significance of Sawan 2023 Mass Kanwar Yatra Jal Kanwar Yatra 2023: कांवड़ यात्रा इस दिन से होगी शुरू, क्या आप जानते हैं सबसे पहला कांवड़िया कौन था ?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/27/b57b7f5fe383200afb03bb4ecc235c241687869321829499_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kanwar Yatra 2023, Sawan: सावन का महीना 4 जुलाई 2023 से शुरू हो जाएगा. हिंदू धर्म में सावन बहुत पवित्र महीना माना जाता है. सावन की शुरुआत के साथ कांवड़ यात्रा भी आरंभ हो जाती है. सावन में शिव की विधिवत पूजा करने के साथ-साथ कई भक्तगण पैदल कांवड़ यात्रा पर निकलते हैं और गंगा नदी का पवित्र जल कांवड़ में भरकर लाते हैं.
मान्यता है कि सावन शिवरात्रि के दिन इस जल से शिव का जलाभिषेक करने वाले की हर मनोकामना पूरी होती है. आइए जानते हैं इस साल कांवड़ यात्रा कब होगी शुरू, महत्व और कौन था सबसे पहला कांवड़िया
कांवड़ यात्रा 2023 डेट (Kanwar Yatra 2023)
कांवड़ यात्रा 4 जुलाई 2023 से शुरू होगी और इसका समापन 15 जुलाई 2023 को सावन शिवरात्रि पर होगा. इस बार सावन का महीना बहुत खास होगा, क्योंकि महादेव की कृपा दिलाने वाला सावन इस साल 59 दिनों का है.
कौन था सबसे पहला कांवड़िया ? (Who was the First Kanwariya)
संसार में सबसे पहला सबसे पहला कांवड़िया कौन था इसको लेकर कई कथाएं और मान्यताएं प्रचलित है. एक धार्मिक मान्यता के अनुसार परशुराम जी को सबसे पहला कांवड़िया माना जाता है.
कथा के मुताबिक एक बार चक्रवती राजा सहस्त्रबाहु परशुराम जी के पिता ऋषि जमदग्नि के आश्रम पहुंचे. ऋषि जमदग्नि ने राजा और उसकी सेना का आदर सत्कार किया. राजा ये जानने के लिए उत्सुक था कि एक निर्धन ब्राह्मण कैसे उसकी पूजा सेना को भोजन कराने में कामयाब हुआ.
शिव के जलाभिषेक से पाप मुक्त हुए परशुराम जी
जब राजा को पता चला कि ऋषि जमदग्नि के पास कामधेनु गाय है, जो हर मनोकामना पूरी करती है. कामधेनु को पाने के लालच में राजा ने ऋषि जमदग्नि की हत्या कर दी. अपने पिता की हत्या का बदला लेने के लिए भगवान परशुराम ने सहस्त्रबाहु की सभी भुजाओं को काट दिया, जिससे उसकी भी मृत्यु हो गई. परशुराम जी कि कठोर तपस्या के बाद पिता जमदग्नि को जीवनदान मिल गया.
ऋषि ने परशुराम जी को सहस्त्रबाहु की हत्या के पाप से मुक्ति पाने के लिए गंगाजल से शिव का अभिषेक करने को कहा. परशुराम जी ने मीलों पैदल यात्रा की और कांवड़ में गंगाजल भरकर लाए. आश्रम के पास ही उन्होंने शिवलिंग की स्थापना कर महादेव का जलाभिषेक किया.
क्या रावण था पहला कांवड़िया ?
एक और मान्यता के अनुसार समुद्र मंथन के दौरान शिव ने हलाहल विष पी लिया था. विष के गंभीर नकारात्मक प्रभावों ने शिवजी को असहज कर दिया. महादेव को इस पीड़ा से मुक्त कराने के लिए उनके परमभक्त रावण ने कावड़ में जल भरकर कई बरसों तक महादेव का जलाभिषेक किया, इसके चलते शिवजी जहर के नकारात्मक प्रभावों से मुक्त हुए और उनके गले में हो रही जलन खत्म हो गई. यहीं से कावड़ यात्रा का आरंभ माना गया.
Sawan 2023: 4 जुलाई के बाद चमक उठेगी इन 5 राशियों की किस्मत, सावन में बरसेगी शिव कृपा
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)