Ketu Transit 2022: ज्योतिष अनुसार में जब कोई ग्रह राशि परिवर्तन करता है, तो उसका अच्छे-बुरे प्रभाव व्यक्ति के जीवन को प्रभावित करते हैं. एक ग्रह के परिवर्तन से 12 राशियों पर उसका असर देखने को मिलता है, केतु एक छाया ग्रह है. और आने वाली 12 अप्रैल को केतु राशि परिवर्तन करने वाला है. कुंडली के जिस स्थान पर केतु गोचर करता है, उसी के अनुरूप फल देता है. बता दें कि केतु का यह राशि परिवर्तन मेष राशि के लिए खास है. आइए जानते हैं मेष राशि वालों पर केतु के गोचर का कैसा प्रभाव पड़ेगा.
जीवन में आएंगे ये बदलाव
ज्योतिष अनुसार केतु मेष राशि के जातकों के आयु भाव में गोचर करेगा. केतु के इस गोचर से मेष राशि के लोगों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इसके अलावा केतु के गोचर के दौरान कई अन्य परेशानियां भी सामने आ सकती हैं. कार्यशैली में बदलाव आएगा और आपकी मेहनत के अनुरूप सफलता हाथ नहीं लगेगी. नौकरी में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
ये भी पढ़ेंः Magh Purnima 2022: माघ माह में पूर्णिमा कब है? जानें तिथि पूजा विधि और महत्व
रखें इन बातों का ध्यान
केतु गोचर के दौरान मेष राशि के जातकों को थोड़ी सावधानी बरतने की जरूरत है. इस दौरान उन्हें क्रोध और वाणी पर काबू रखना होगा. किसी भी बात पर मनमुटाव हो सकता है. केतु के गोचर के दौरान लाइफ पार्टनर का खास ख्याल रखना होगा. अगर स्वास्थ्य संबंधी किसी दिक्कत का पहले से सामना कर रहे हैं, तो डॉक्टस की सालह लें.
ये भी पढ़ेंः Basant Panchami 2022: बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती को क्यों अर्पित करें हैं पीली वस्तुएं? जानें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.