Khappar yoga in Adhik Maas 2023: अधिकमास का महीना 16 अगस्त तक चलेगा. इस साल अधिकमास में कई शुभ-अशुभ योग का संयोग बन रहा है. मलमास में इस बार खप्पर योग बन रहा है, जो सबसे खतरनाक माना जाता है लेकिन इस योग से कुछ राशियों को लाभ भी मिलने वाला है.
शुक्र और शनि एक दूसरे के मित्र माने जाते हैं. शास्त्र के अनुसार शुक्र व शनि का वक्री होने खप्पर योग का निर्माण होता है. साथ ही मलमास में पांच मंगलवार, 5 बुधवार और 5 गुरुवार के संयोग से भी खप्पर योग बन रहा है. खप्पर योग की वजह से 2 राशियों के किस्मत के ताले खुल जाएंगे. आइए जानें
खप्पर योग 2023 इन राशियों को होगा लाभ (Khappar yoga 2023 Lucky Zodiac Sign)
- मेष राशि (Aries) - अधिकमास में बनने वाला खप्पर योग से मेष राशि वालों धनलाभ के योग हैं. आय में वृद्धि हो सकती है, जो आपको फाईनेंशियल ग्रोथ देगा. शुक्र और शनि की कृपा से कार्यस्थल पर कार्यों में सफलता मिलेगी. अधिकारी आपके काम से खुश होंगे. व्यापार में नई योजनाएं सफल हो सकती है. शेयर बाजार से जुड़े लोगों को फायदा होगा.
- वृषभ राशि (Taurus) - मलमास में खप्पर योग की वजह से वृषभ राशि वालों का भाग्योदय होगा. नौकरीपेशा लोगों को मेहनत का मनमुताबिक फल मिलेगा. पद और पैसा दोनों में बढ़ोत्तरी के प्रबल योग हैं. जो छात्र कॉम्पटेटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं वह करियर में सफल होंगे. विदेश में पढ़ाई का मौका मिलेगा. वहीं नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को जॉब के अच्छे अवसर मिलेंगे.
खप्पर योग 2023 राशियां रहें सावधान (Khappar yoga 2023 Unlucky Zodiac Sign)
खप्पर योग को ज्योतिष में अशुभ योग माना गया है. अधिकमास में खप्पर योग के चलते के कन्या, कर्क, मीन और वृश्चिक राशि वालों के जीवन में भूचाल आ सकता है. इस खतरनाक योग के कारण बजट बिगड़ सकता है, आपकी लव लाइफ और वैवाहिक जीवन में तनाव की स्थिति बनेगी. 30 अगस्त तक कोई नया काम शुरू न करें, नहीं तो धनहानि से गुजरना पड़ेगा. एक माह तक अपनी सेहत को लेकर लापरवाही न बरतें.
Shardiya Navratri 2023: शारीदय नवरात्रि कब से होगी शुरू ? नोट करें कलश स्थापना मुहूर्त और तिथियां
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.