Kharmas 2021: हिन्दू धार्मिक कैलेंडर के मुताबिक इस बार 14 दिसंबर से जनवरी मध्य तक तक खलमास लगेगा. ज्योतिषशास्त्र के अनुसार खरमास पूजा पाठ के लिए बेहद शुभ है, लेकिन मांगलिक कार्य शुभ नहीं होगा. इस पूरे माह सूर्यदेव की पूजा विशेष फलदायक होती है. आइए जानते हैं सूर्य देव की पूजा विधि और मंत्र जाप विधि. मान्यताओं के अनुसार भौतिक वस्तुओं और अन्न-धन की कमी से उबरने के लिए खरमास में डूबते सूर्य की पूजा करनी चाहिए. ऐश्वर्य और सम्मान की कामना वाले लोगों को खरमास में ब्रह्म मुहूर्त में उठकर भगवान सूर्य की पूजा करनी चाहिए.


सूर्य आराधना की सही विधि
सबसे पहले सूर्योदय से पहले उठें और स्नान करें. नहाने के पानी में थोड़ा गंगाजल डाल लें. नहाने के बाद साफ कपड़े पहन लें. इसके बाद सूर्यदेव के सामने आसन बिछाएं. खड़े होकर तांबे के बर्तन में पवित्र जल भरें. इसी पानी में थोड़ी मिश्री भी मिला लें. मान्यता है कि सूर्य को मीठा जल चढ़ाने से जन्मकुंडली का मंगल दोष दूर होता है. जब सूर्य से नारंगी किरणें निकली रही हों यानी सूर्योदय के समय दोनों हाथों से तांबे के लोटे से जल ऐसे चढ़ाएं कि सूर्य जल की धारा में दिखाई दे.


जल अर्पण करते हुए यह मंत्र पढ़ें
सूर्य अर्ध्य मंत्र 
"ॐ ऐही सूर्यदेव सहस्त्रांशो तेजो राशि जगत्पते। अनुकम्पय मां भक्त्या गृहणाध्र्य 
दिवाकर:।। सूर्याय नम:, आदित्याय नम:, नमो भास्कराय नम:। अघ्र्य समर्पयामि।।"

सूर्य ध्यान मंत्र
"ध्येय सदा सविष्तृ मंडल मध्यवर्ती। नारायण: सर सिंजासन सन्नि: विष्ठ: 
केयूरवान्मकर कुंडलवान किरीटी। हारी हिरण्यमय वपुधृत शंख चक्र
जपाकुसुम संकाशं काश्यपेयं महाधुतिम। तमोहरि सर्वपापध्नं प्रणतोऽस्मि दिवाकरम 
सूर्यस्य पश्य श्रेमाणं योन तन्द्रयते।

सूर्य आराधना मंत्र
"ग्रहाणामादिरादित्यो लोक लक्षण कारक:। विषम स्थान संभूतां पीड़ां दहतु मे रवि।।" इस मंत्र के जप सूर्य देव जल्द प्रसन्न होते हैं और अपनी कृपा से सभी मनोरथ पूरे करते हैं.

सूर्य का तंत्रोक्त मंत्र
 "ॐ ह्रां ह्रीं ह्रौं स: सूर्याय नम: 
ॐ घृ‍णिं सूर्य्य: आदित्य: ॐ 
ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय सहस्रकिरणराय मनोवांछित फलम् देहि देहि स्वाहा 
ॐ ऐहि सूर्य सहस्त्रांशों तेजो राशे जगत्पते, अनुकंपयेमां भक्त्या, गृहाणार्घय दिवाकर: 
ॐ ह्रीं घृणिः सूर्य आदित्यः क्लीं ॐ 
ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय नमः


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


इन्हें भी पढ़ें
Naag Diwali 2021: कब है नाग दिवाली, जानिए पौराणिक कथा और महत्व
Surya Grahan 2021: चंद्र ग्रहण के 15 दिन बाद लग रहा साल का अंतिम सूर्य ग्रहण