Kharmas 2022: दिसंबर में खरमास कब से लग रहा है? इस दिन से मांगलिक कार्य पर लग जाएगी रोक
Kharmas 2022: साल 2022 के आखिरी माह में खरमास लगने जा रहा है, ऐसे में जरूरी मांगलिक कार्य इससे पहले ही निपटा लें. जानते हैं दिसंबर में खरमास कब से शुरू होगा और कब है इसका समापन.
Kharmas 2022: हिंदू धर्म में मांगलिक कार्य करने से पहले शुभ मुहूर्त सूर्य की चाल पर भी जरूर ध्यान दिया जाता है. साल में कुछ तिथि और दिन ऐसे होते हैं जिनमें शुभ काम करना वर्जित माना गया है. इन्हीं में से एक है खरमास. शास्त्रों के अनुसार खरमास में विवाह, जनेऊ संस्कार, नामकरण संस्कार, मुंडन, गृह प्रेवश, भूमि पूजन जैसे शुभ काम करने की मनाही है. साल 2022 के आखिरी माह में खरमास लगने जा रहा है, ऐसे में जरूरी मांगलिक कार्य इससे पहले ही निपटा लें. आइए जानते हैं दिसंबर में खरमास कब से शुरू होगा और कब है इसका समापन.
खरमास 2022 शुरुआत कब ? (Kharmas 2022 Start Date)
हिंदू धर्म में खरमास को शुभ माह नहीं माना जाता है. इसे मलमास भी कहा जाता है. साल 2022 का दूसरा खरमास 16 दिसंबर 2022 से शुरू हो रहा है. इस दिन सूर्य के धनु राशि में प्रवेश करते ही खरमास की शुरुआत हो जाएगी, इसे धनु संक्रांति कहा जाता है.
धनु संक्रांति का क्षण - सुबह 10. 11 (16 दिसंबर 2022)
खरमास 2022 समापन कब ? (Kharmas 2022 End Date)
खरमास का समापन 14 जनवरी 2023 को होगा. सूर्य जब धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करते हैं उस दिन खरमास खत्म होता है. खरमास की अवधि एक माह की होती है,क्योंकि सूर्य हर राशि में एक महीने तक रहते हैं. सूर्य जब मकर राशि में विराजमान होते हैं उसे मकर संक्रांति कहा जाता है.
मकर संक्रांति का क्षण - रात 08.57 (14 जनवरी 2023)
कब लगता है खरमास ?
हिंदू पंचांग के अनुसार जब सूर्य धनु और मीन राशि में प्रवेश करते हैं, तो खरमास की शुरुआत होती है. इस अवधि में सूर्य देव का प्रभाव कम होता है, इसलिए शुभ कार्य नहीं करते हैं, पूजा-पाठ के लिए ये समय शुभ माना गया है. धनु राशि के स्वामी देव गुरु बृहस्पति है. मान्यता है कि सूर्य देव जब भी बृहस्पति की राशि पर भ्रमण करते हैं, तो मनुष्य के लिए अच्छा नहीं माना जाता. ऐसे में उनका सूर्य कमजोर हो जाता है. सूर्य के मलीन होने के कारण इसे मलमास के नाम से भी जाना जाता है. साल में दो बार खरमास लगता है पहला मार्च से अप्रैल के मध्य तक और दूसरा मध्य दिसंबर से जनवरी के मध्य तक.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.