Kharmas 2022: 16 दिसंबर से शुरू होगा खरमास, जानें इस दौरान क्या करें क्या नहीं
Kharmas 2022: सूर्य जिस दिन धनु राशि में प्रवेश करते हैं, उसे धनु संक्रांति या खरमास के नाम से जाना जाता है. खरमास शुरू होते ही शुभ-मांगलिक कार्यों पर रोक लग जाती है. 16 दिसंबर से खरमास लगने वाला है.
Kharmas 2022 Date, Importance and Rules: हिंदू धर्म में खरमास को महत्वपूर्ण माना गया है. जब सूर्य धनु राशि में प्रवेश करते हैं तो इसे धनु संक्रांति या फिर खरमास के नाम से जाना जाता है. धनु बृहस्पति की आग्नेय राशि है, जब इस राशि में सूर्य का प्रवेश होता है तो इस दौरान विशेष परिणाम प्राप्त होते हैं.
लेकिन खरमास में विशेषकर शुभ-मांगलिक कार्य पूर्णत: वर्जित माने जाते हैं. इस साल खरमास की शुरुआत 16 दिसंबर 2022 से रही है जोकि 15 जनवरी 2023 को सूर्य देव के मकर राशि में प्रवेश करने के बाद समाप्त होगी. जानते हैं खरमास में पूरे माह किन कार्यों को करें और कौन से कार्य वर्जित होते हैं.
खरमास में भूलकर भी न करें ये कार्य
- खरमास में शादी-विवाह, जेनऊ संस्कार, मुंडन और गृह प्रवेश जैसे मांगलिक कार्यों के लिए कोई शुभ मुहूर्त नहीं होते हैं. इस दौरान इन कार्यों पर पूरी तरह रोक लग जाती है.
- खरमास की अवधि कोई नई संपत्ति, भूमि या नया वाहन भी नहीं खरीदें.
- यदि आप कोई नया व्यापार शुरू करना चाहते हैं तो थोड़े समय और इंतजार करें. खरमास में नए व्यापार की शुरुआत करना अशुभ होता है, इससे कारोबार में नुकसान झेलना पड़ सकता है.
- ज्योतिष के अनुसार खरमास की अवधि में बेटी-बहू की विदाई करना भी शुभ नहीं होता है.
- खरमास में वाद-विवाद और तामसिक भोजन से बचना चाहिए.
खरमास में कर सकते हैं ये कार्य
- यदि किसी जातक की कुंडली में बृहस्पति धनु राशि में हो तो ऐसे में प्रेम-विवाह या स्वयंवर किए जा सकते हैं.
- ऐसे शुभ कार्य जो नियमित रूप से किए जा रहे हैं उसे भी खरमास के दौरान जारी रखा जा सकता है.
- खरमास में सीमान्त या जातकर्म भी किए जा सकते हैं.
- खरमास में नियमित सूर्य नारायण की उपासना करें.
- खरमास के दौरान गया में पितरों का तर्पण और श्राद्ध किया जा सकता है.
- खरमास में गौ माता, गुरुदेव और साधुजनों की सेवा करें और अपने सामर्थ्य अनुसार गरीब व जरूरतमंदों को दान दें.
ये भी पढ़ें: Pradosh Vrat 2023 Upay: साल 2023 के पहले प्रदोष व्रत में शिव को चढ़ाएं ये 1 चीज, वैवाहिक जीवन में आएगी सुख-शांति
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.