Kharmas 2022: 16 दिसंबर 2022 को ग्रहों के राजा सूर्य धनु राशि में प्रवेश कर जाएंगे जिसके बाद खरमास लग जाएंगे, जो मकर संक्रांति यानी कि 14 जनवरी 2023 (Makar Sankranti 2023) तक होगा. खरमास में सूर्य की चाल धीमी हो जाती है. ऐसे में कोई शुभ कार्य करना वर्जित होता है, हालांकि खरमास में धार्मिक कार्यों जैसे तीर्थ स्नान, मंत्र जाप, पूजा, पाठ आदि किए जा सकते हैं. शास्त्रों में खरमास के कुछ खास उपाय बताएं गए हैं जो व्यक्ति को धन और सुख का लाभ प्रदान करते हैं.


खरमास के उपाय (Kharmas Upay)


धन प्राप्ति


खरमास में भले ही मांगलिक कार्य पर रोक लग जाती है लेकिन इस अवधि में की गई पूजा-पाठ अधिक फल देती है. खरमास में सफला एकादशी का व्रत 19 दिसंबर 2022 को रखा जाएगा. एकादशी का व्रत पाप कर्मों से मुक्ति दिलाता है, सफला एकादशी व्रत के दिन भगवान विष्णु का दूध, दही, घी, शहद और गंगाजल से अभिषेक करें. ये उपाय धन प्राप्ति के लिए बहुत फलदायी साबित होता है. अपने नाम स्वरूप ये एकादशी साधक के हर कार्य को सफल बनाती है. इस उपाय को खरमास के हर गुरुवार के दिन भी करें.


मान-सम्मान


खरमास के महीने में हर रोज सूर्य पूजा करना और आदित्य ह्रदय स्त्रोत का पाठ करना बहुत शुभ माना जाता है. कुंडली में सूर्य को मजबूत करने के लिए सूर्य देवता को अर्घ्य जरूर दें.इस दौरान ऊं भास्कराय नम: मंत्र का जाप करें. इससे आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और मान-सम्मान बढ़ेगा.


खरमास में तिथि अनुसार दान से पाएं विशेष फल (Kharmas Daan According to Zodiac Sign)


शास्त्रों के अनुसार इस माह में तिथि के अनुसार दान करने से विशेष फल की प्राप्ति होती और तीर्थ स्नान करने के बराबर पुण्य मिलता है.



  • प्रतिपदा तिथि - घी से भरा चांदी का पात्र दान करें, ये मानसिक शांति प्रदान करता है.

  • द्वितीया - द्वितीया तिथि पर कांसे का पात्र दान करने से धन-धान्य की कमी नहीं होती.

  • तृतीया तिथि - सुख-शांति के लिए तृतीया तिथि पर चने का दान करना अच्छा होता है.

  • चतुर्थी तिथि - वैवाहिक जीवन में क्लेश से मुक्ति पाना चाहते हैं तो इस दिन जरुरतमंदों को खारक का दान करें.

  • पंचमी तिथि - गुड़ का दान व्यक्ति के मान-सम्मान में वृद्धि लाता है. इससे कुंडली में सूर्य मजबूत होते हैं.

  • षष्ठी तिथि - इस दिन किसी गरीब या जरुरतमंदों की चिकित्सा संबंधी मदद करें. दवाईयों का दान या फिर इलाज में सामर्थ्य अनुसार मदद व्यक्ति को स्वास्थ लाभ प्रदान करती है.

  • सप्तमी तिथि - शैक्षिक और बौधिक विकास के लिए सप्तमी तिथि पर लाल चंदन का दान करना शुभ होगा.

  • अष्टमी तिथि - इस दिन तांबे का दान करने से व्यक्ति को शत्रु बाधा से मुक्ति मिलती है और पराक्रम बढ़ता है.

  • नवमी तिथि - लंबे समय से अटके काम को सफल बनाने के लिए इस दिन केसर दान करें. बिना रुकावट के कार्य पूर्ण हो जाएगा.

  • दशमी तिथि - दशमी पर कस्तूरी का दान करने से संतान संबंधी हर समस्या का समाधान होता है.

  • एकादशी तिथि - एकादशी पर अन्न, वस्त्र और गोरोचन का दान व्यक्ति के पापों का नाश करता है.

  • द्वादशी तिथि - इस दिन शंख का दान करने से धन का आगमन होता है. मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है.

  • त्रयोदशी तिथि - विवाह की अड़चने दूर करने के लिए त्रयोदशी तिथि पर किसी मंदिर में घंटी दान करें.

  • चतुर्दशी तिथि - इस तिथि पर रुद्राक्ष या सफेद मोती का दान पारिवारिक सुख प्रदान करता है.

  • अमावस्या - अन्न, आटा, वस्त्र का दान करने से पितरों का आशीर्वाद मिलता है.

  • पूर्णिमा - पूर्णिमा तिथि पर चांदी, चावल और दूध का दान करना चाहिए, इससे मां लक्ष्मी का वास होता है.


Vrat Tyohar 2023 Date Calendar: नए साल 2023 में होली, रक्षाबंधन, दिवाली कब है? जानें पूरे साल के व्रत-त्योहार की डेट


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.