Kharmas: खरमास के अंतिम 9 दिन इन राशियों की रहेगी मौज मस्ती, जानें कौन राशियां हैं शामिल
Kharmas 2023 End Date: पंचांग के अनुसार, खरमास होने में अब 9 दिन और शेष रह गए हैं. इस दौरान इन राशियों की मौज मस्ती रहने वाली है. इनके जीवन में खुशियां की वृद्धि होगी. जानें इन राशियों के बारे में:
![Kharmas: खरमास के अंतिम 9 दिन इन राशियों की रहेगी मौज मस्ती, जानें कौन राशियां हैं शामिल Kharmas 2023 date 9 days is rest of kharmas these zodiac sings do very enjoy are you include know horoscope future predictions Kharmas: खरमास के अंतिम 9 दिन इन राशियों की रहेगी मौज मस्ती, जानें कौन राशियां हैं शामिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/06/5171d76fb918bdca3564f816c4737e8c1672986121600278_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kharmas 2023, Kharmas 2023 End date: हिंदू धर्म में खरमास का विशेष महत्व है. क्योंकि इस दौरान केवल धर्म और कर्म के काम ही किये जाते हैं. हालांकि इस दौरान कोई शुभ या मांगलिक कार्य नहीं किया जाता है फिर भी इस दौरान ग्रह गोचर के प्रभाव से कई राशियों को विशेष लाभ मिलेगा.
पंचांग के अनुसार खरमास का प्रारंभ 16 दिसंबर 2022 दिन शुक्रवार से शुरू हो चुका है. सूर्य देव जब 14 जनवरी 2023 दिन रविवार को रात 08 बजकर 57 मिनट पर धनु राशि से निकल कर शनि के स्वामित्व वाली राशि मकर में प्रवेश करेंगे तो संक्रांति बदल जाएगी और इसी के साथ खरमास भी समाप्त हो जाएगा.
इस प्रकार खरमास खत्म होने में अब केवल 9 दिन ही बचे हैं. इस दौरान इन राशियों की मौज मस्ती रहेगी . उनके जीवन में सुख-समृद्धि की बढ़ोत्तरी होगी. आइये जानें इन राशियों के बारे में:-
मेष राशि: इनके नवम भाव में बुधादित्य योग बन रहा है. इस दौरान इन्हें धन लाभ के विशेष योग बनें हैं. पिता का सहयोग मिलेगा. पुरानी समस्याओं से निजात मिलेगी.
मिथुन राशि: इस दौरान वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा तथा पारिवारिक मन मुटाव दूर होगा. सेहत ठीक रहेगी. मान-सम्मान में वृद्धि होगी.
कर्क राशि: भौतिक सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी. करियर के लिए यह समय बेहद शुभ होगा. इस दौरान कोई शुभ समाचार मिल सकते हैं. दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा.
धनु राशि: धनु राशि वाले जो भी कार्य करेंगे उन्हें हर कार्य में सफलता मिलेगी. उनके अटके कार्य अब पूरे होने शुरू हो जायेंगे. नए कार्य की शुरुआत कर सकते हैं. हालांकि इस खरमास के दौरान कोई भी काम जल्दबाजी में न करें.
मीन राशि: इस दौरान कार्यक्षेत्र में तरक्की होगी. टीम का नेतृत्व कर सकते हैं. आय में वृद्धि होगी. मान-सम्मान में वृद्धि होगी. घर –परिवार में सुख शांति का माहौल बना रहेगा. अच्छे लोगों से मुलाकात हो सकती है.
यह भी पढ़ें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)