Kitchen Vastu Tips: किचन में इस चीज का गिरना होता है अशुभ, ग्रहों के अशुभ प्रभावों को पड़ता है झेलना
Vastu Tips For Rasoi Ghar: जीवन में सुख-शांति और घर में धन-वैभन बनाए रखने की तमाम कोशिशों के बाद भी व्यक्ति तनाव के माहौल से बाहर नहीं पाता. इसके पीछे घर के वास्तु दोष भी हो सकते है.
Vastu Tips For Rasoi Ghar: जीवन में सुख-शांति और घर में धन-वैभन बनाए रखने के लिए व्यक्ति लाख जतन करता है. लेकिन कई बार तमाम कोशिशों के बाद भी व्यक्ति तनाव के माहौल से बाहर नहीं पाता. इसके पीछे घर के वास्तु दोष भी हो सकते है. वास्तु के मुताबिक घर को सही तरीके से रखना बहुत जरूरी माना जाता है. वास्तु के अनुसार घर का किचन वो जगह है जहां मौजूद वास्तु दोष (Vastu Dosh) हमे लंबे समय तक परेशान करता है. इसलिए रसोई घर के वास्तु को लेकर थोड़ा ज्यादा सर्तक रहने की जरूरत है. वास्तु शास्त्र में रसोई (Vastu Shastra In Kitchen) को लेकर कुछ नियमों के बारे में बात की गई है. आइए जानते हैं किचन के वास्तु संबंधी दोषों के बारे में.
वास्तु के अनुसार किचन में बहुत-सी चीजें ऐसी होती हैं, जिन्हें अगर सही से नहीं रखा जाए, तो व्यक्ति को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इनमें से एक है नमक, वास्तु के अनुसार नमक को सही से रखना अहम है. अगर किचन में ये गिर जाए, तो कई तरह के वास्तु दोष (Salt Vastu Dosh) लगते हैं. आइए जानते हैं इससे जुड़ी मान्यताएं.
वास्तु दोष
वैसे तो खाना पकाते समय ही सब्जी या किसी भी अन्य चीज में नमक तभी डाल दिया जाता है. लेकिन कई बार सब्जी में ऊपर से नमक डालते समय जमीन में गिर जाता है. इससे घर में वास्तु दोष (Vastu Dosh) लगता है. वास्तु और ज्योतिष दोनों के हिसाब से नमक गिरना शुभ नहीं माना जाता. मान्यता है कि नमक का संबंध शुक्र और चंद्र ग्रह से होता है. और अगर नमक गिर जाए तो दोनों ग्रहों से जुड़े अशुभ फल सामने आने लगते हैं और व्यक्ति को कई तरह से परेशान करते हैं.
ये भी पढ़ेंः Varad Chaturthi 2022: वरद चतुर्थी के दिन इस कार्य से करें गणेश जी को प्रसन्न, सभी संकटों से मिलेगा छुटकारा
नमक से जुड़ी मान्यताएं
1. नमक को लेकर मान्यता है कि कभी भी झूठे हाथों से नमक न छूएं. अगर कोई व्यक्ति ऐसा करता है तो पैसों से जुड़ी समस्याएं झेलनी पड़ती हैं.
2. नमक पर पैर लगाना काफी अशुभ माना जाता है. इसलिए नमक गिरने पर उसे पैर से साफ न करें. बल्कि गीले कपड़े से उठा लें.
3. नमक को लेकर ऐसी भी मान्यता है कि घर के कोनों में हफ्ते में एक बार नमक का छिड़काव अवश्य करें. ऐसा करने से घर में मौजूद नेगेटिव एनर्जी दूर होती है. घर में पॉजिटिव माहौल बना रहता है.
ये भी पढ़ेंः Makar Sankranti 2022: 14 जनवरी मकर संक्रांति पर बन रहा है ये विशिष्ट संयोग, जानें इसका महत्व
4. वास्तु के अनुसार न तो कभी नमक उधार खरीदना चाहिए और न ही कभी नमक उधार देना चाहिए. ऐसा करना अशुभ माना जाता है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.