(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Chaitra Navratri 2024: चैत्र नवरात्रि से जुड़ी 10 बड़ी बातें यहां जानें
Chaitra Navratri 2024: चैत्र नवरात्रि का महापर्व मां दुर्गा को समर्पित है. इन दिनों मां की आराधना की जाती है.जानते हैं चैत्र नवरात्रि से जुड़ी 10 महत्पूर्ण बातें.
Chaitra Navratri 2024: चैत्र नवरात्रि की शुरूआत 9 अप्रैल 2024 से हुई थी, जिसका समापन आज 17 अप्रैल को हो रहा है. चैत्र नवरात्रि चैत्र माह के प्रतिपदा तिथि से शुरू होते हैं जो नवमी तिथि तक चलते हैं. नवमी के दिन व्रत के पारण के साथ नवरात्रि का समापन होता है. इस दौरान मां दुर्गा के नौ रूपों की आराधना की जाती है. आइये जानते हैं चैत्र नवरात्रि से जुड़ी 10 बड़ी बातें.
चैत्र नवरात्रि पर ABP Live की विशेष पेशकश यहां देखें
चैत्र नवरात्रि से जुड़ी 10 बड़ी बातें (Chaitra Navratri 10 Important Things)
- चैत्र नवरात्रि का पर्व चैत्र माह में आता है. चैत्र माह हिंदू नववर्ष का पहला माह होता है.
- चैत्र नवरात्रि, मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा का त्योहार है. इस दौरान, शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कुष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी, और सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है.
- चैत्र नवरात्रि, देवी दुर्गा के ब्रह्मांड जन्म और उसके अंदर सभी जीवित चीज़ों के जन्म का जश्न मनाती है.
- भक्तों का मानना है कि मां दुर्गा नवरात्रि के दौरान प्रकट होती हैं और अपने भक्तों को दर्शन देती हैं.
- इस दौरान मां दुर्गा का हर घर में वास होता है. लोग देवी दुर्गा का व्रत और पूजन करते हैं.
- चैत्र नवरात्रि के दौरान, देवी शक्ति का आह्वान, इस दौरान घटस्थापना भी हर घर में की जाती है. इस दौरान ज्वारे बोए जाते हैं और माता की अखंड ज्योति भी जलाई जाती है.
- चैत्र नवरात्रि के दौरान, नौ दिनों तक अनाज, दाल, नमक और लहसुन-प्याज़ का त्याग किया जाता है. सात्विक भोजन किया जाता है.
- चैत्र नवरात्रि का पल वसंत के आगमन की घोषणा करती है. यह बदलाव, उर्वरता, और नई शुरुआत का प्रतीक है.
- चैत्र नवरात्रि का समापन चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि पर भगवान राम के जन्मदिन राम नवमी के साथ होता है.
- चैत्र नवरात्रि का पर्व कन्या पूजन के साथ पूरा किया जाता है. अष्टमी या नवमी तिथि के दिन कन्या पूजन के साथ व्रत का पारण किया जाता है.
Navratri 2024 Navami: नवरात्रि के आखिरी दिन राशि अनुसार करें इन चीजों का दान, माता देंगी मनचाहा फल
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.