भाई व बहन के प्यार को समर्पित पर्व भाई दूज इस बार 16 नवंबर यानि कि आज मनाया जा रहा है. कहते हैं इस दिन बहनें अपने भाई के माथे पर टीका लगाकर उनकी लंबी उम्र, दोनों के बीच अटूट प्यार व भाई की हर क्षेत्र में सफलता की कामना करती है. और बदले में भाई बहन पर लुटाता है अपना ढेर सारा प्यार. वहीं अगर ये टीका शुभ घड़ी में किया जाए तो अत्यंत शुभ फलों की प्राप्ति की जा सकती है.
यह है भाई दूज 2020 का शुभ मुहूर्त
इस बार भाई दूज का शुभ मुहूर्त है दोपहर 12.56 बजे से लेकर 03.06 बजे तक. यानि इस शुभ समय में. यानि करीब 2 घंटों के इस शुभ मुहूर्त में भाई को टीका करने से काफी शुभ होगा.
क्यों मनाया जाता है भाई दूज का पर्व
कहते हैं यम और यमुना के बीच भाई-बहन का रिश्ता था. बहन यमुना ने कई बार अपने भाई से उसके घर आने का आग्रह किया लेकिन कई सालों तक यम अपनी बहन यमुना ने मिल ना सके. लेकिन आखिरकार कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया को यमराज अपनी बहन यमुना से मिलने पहुंचे थे. जिससे यमुना बहुत ही प्रसन्न हुई और अपने भाई की खूब आवभगत की. उन्हें खाना खिलाया और सेवा की. इससे यम बहुत प्रसन्न हुए और यमुना से वरदान मांगने को कहा.
यमुना के वरदान से ही शुरु हुई प्रथा
तब बहन यमुना ने अपने भाई से कहा कि आप इसी तरह हर वर्ष इसी तिथि पर घर आना. और इस दिन जो भी बहनें मेरी तरह अपने भाईयों का आदर सत्कार कर टीका करती है उन्हें भी कभी यम यानि कि तुम्हारा भय नहीं रहे. तब यम ने तथास्तु कहते हुए इस वरदान को सार्थक किया था. और इसीलिए आज भी यह परंपरा कायम है. आज भी बहनें इस दिन अपने भाईयों को टीका लगाकर उन्हें सूखा गोला व वस्त्र देती हैं. तो वहीं भाई भी बदले में उपहार देकर अपना प्यार व स्नेह प्रकट करता है. वहीं इस दिन विशेष रूप से यमराज व यमुना का पूजन भी किया जाता है.
ये भी पढ़ें
Bhai Dooj 2020: आज धूमधाम से मनाया जा रहा है भाई दूज, बहनें खास अंदाज में भाइयों को ऐसे करें विश