Ganga Dussehra 2021: हिंदू धर्म ग्रंथों के अनुसार गंगा दशहरा पवित्र नदियों में स्नान और दान का पर्व है. इस दिन गंगा स्नान के बाद दान देने की परंपरा है. मान्यता है कि इस दिन जल का बर्तन दान देने से अत्यधिक पुण्य का लाभ होता है. स्नान के बाद भगवान शिव का अभिषेक और पूजा अर्चना करने से भक्त के सभी अशुभ प्रभाव दूर हो जाते हैं और घर में धन वैभव की वृद्धि होती है.  



धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मां गंगा पहाड़ों से उतरकर धरती पर अवतरित हुई थी. इसी कारण इस तिथि को गंगा दशहरा मनाया जाता है. गंगा दशहरा के उपलक्ष्य में हर साल गढ़मुक्तेश्वर और ब्रजघाट में तीन दिवसीय मेला आयोजित किया जाता है. परन्तु लगातार दूसरी बार कोरोना संक्रमण के चलते मेले को प्रतिबंधित करा दिया है. इस लिए इस बार गंगा दशहरा पर लगाने वाला मेला नहीं लगेगा.


गंगा दशहरा शुभ मुहूर्त



  • गंगा दशहरा का पर्व: 20 जून, रविवार

  • दशमी तिथि का आरंभ: 19 जून 2021, शनिवार को शाम 06 बजकर 50 मिनट पर

  • दशमी तिथि का समापन: 20 जून 2021, रविवार को शाम 04 बजकर 25 मिनट पर


कोरोना काल में ऐसे करें गंगा स्नान


साल 2021 में भी कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण के फैलाव के चलते देश के करीब –करीब हर भागों में पूर्णता/आंशिक कर्फ्यू लगा हुआ है. ऐसे में भक्तों को गंगा स्नान के लिए जानें में काफी असुविधा का सामना करना पडेगा. ऐसे में गंगा दशहरा के दिन स्नान के पूर्व जल में कुछ बूँदें गंगा जल की मिलालें. उसके बाद मां गंगा का स्मरण करते हुए इस जल से स्नान करें.