Sai Baba Pujan Vidhi: गुरुवार का दिन साईं बाबा को समर्पित है मान्यता है कि इस दिन साईं बाबा (Sai Baba) की पूजा बेहद शुभ होती है.मान्यता है कि शिरडी के साईं बाबा (Shirdi Sai Baba) की जो भी व्यक्ति मन से पूजा करता है या फिर उन्हें केवल याद करता है, वह उनकी झोली खुशियों से भर देते हैं. आइए जानते हैं कि साईं बाबा की विशेष कृपा पाने के लिए आप उनकी पूजा कैसे कर सकते हैं.
साईं बाबा की पूजा
गुरुवार के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान करने के बाद साईं बाबा की मूर्ति की पूजा करें। सबसे पहले बाबा की तस्वीर या मूर्ति को साफ़ कर लें. इसके बाद बाबा की मूर्ति के नीचे पीले रंग का कपड़ा अवश्य बिछाएं.फिर उन्हें फूलों की माला अर्पित करें. बाबा को भोग के लिए बेसन के लड्डू या फिर किसी मिठाई का भोग लगाएं.बाबा की मूर्ति से आगे घी का दीपक जलाकर साई व्रत कथा पढ़ें और साईं बाबा का ध्यान करें. बाबा का प्रसाद घर के सभी सदस्यों में बांट दें और स्वयं भी ग्रहण करें.
साईं बाबा व्रत कथा (Sai Baba Vrat Katha)
कोकिला नाम की महिला और उनके पति महेशभाई गुजरात के एक शहर में रहते थे. वे दोनों एक-दुसरे के साथ प्रेमभाव से रहते थे लेकिन महेशभाई का स्वाभाव झगड़ालू था. वहीं कोकिला बहन बहुत ही धार्मिक स्त्री थीं, भगवान पर हमेशा विश्वास रखती थीं. झगड़ालू स्वाभाव के कारण उनके पति का धंधा-रोजगार ठप होने लगा और दूसरा कमाई का कोई जरिया नहीं था. रोजगार ठप हो जाने की वजह से महेशभाई अब दिनभर घर पर ही रहने लगे और अब उन्होंने गलत राह पकड़ ली. खाली रहने के कारण उनका स्वभाव भी अधिक चिड़चिड़ा हो गया. एक दिन दोपहर का समय था. एक बुजुर्ग इंसान दरवाजे पर आकार खड़े हो गए और उन्होंने दाल-चावल की मांग की. धार्मिक स्वभाव की कोकिला बहन ने दाल-चावल दिए और दोनों हाथों से उस बुजुर्ग इंसान को प्रणाम किया. बुजुर्ग ने कहा साईं सुखी रखे, तब कोकिला बहन ने कहा बाबा सुख मेरी किस्मत में नहीं है और फिर उन्होंने अपने बारे में सभी जानकारी दी. तब बुजुर्ग इंसान ने कोकिला बहन को साईं बाबा के व्रत के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इस व्रत को करने से सभी मनोकामना पूरी होगी और बाबा का आशीर्वाद हमेशा उसके घर पर बना रहेगा. बुजुर्ग की बात मानकर कोकिला बहन ने 9 गुरुवार व्रत किया. जैसे बाबा ने बताया सभी कार्य किए. उसके थोड़े समय के बाद घर में सुख समृद्धि बढ़ गई. दोनों पति-पत्नी सुख-शांति से रहने लगे. उनका धंधा-रोजगार फिर से चालू हो गया और महेशभाई का स्वाभाव भी बदल गया. एक दिन कोकिला बहन के जेठ-जेठानी सूरत से आए. बातों-बातों में उन्होंने बताया कि उनके बच्चें पढ़ाई-लिखाई में ध्यान नहीं देते हैं, जिसकी वजह से वह परीक्षा में फेल भी हो जाते हैं. तब कोकिला बहन ने 9 गुरुवार साईं बाबा का व्रत रखने को कहा और उनकी महिमा के बारे में बताया.
साईं मंत्रों का करें जाप (Sai Mantra)
गुरुवार के दिन साईं बाबा के व्रत में इनमें से जपे कोई भी एक मंत्र का जाप करें
- ॐ साईं राम।।
- ॐसाईं गुरुवाय नम:।।
- सबका मालिक एक है।।
- ॐ साईं देवाय नम:।।
- ॐ शिर्डी देवाय नम:।।
- ॐ समाधिदेवाय नम:।।
- ॐ सर्वदेवाय रूपाय नम:।।
- ॐ मालिकाय नम:।।
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ये भी पढ़ें :- Jyeshta Month 2022 : ज्येष्ठ मास का शुक्ल पक्ष आज से शुरू, इन 5 कामों को भूलकर भी न करें, नाराज हो सकती हैं लक्ष्मी जी
Improve Your Immunity: पूजा पाठ की इन सामग्रियों से बढ़ती है इम्यूनिटी, जानिए कौन सी है वो सामग्री?