Shri Ganesh Puja And Mantra on Wednesday : बुधवार का दिन भगवान श्री गणेश (Lord Ganesha) का दिन माना जाता है. गणेश जी को विघ्नहर्ता कहते हैं मतलब सारे दुखों और कष्टों को हरने वाले हैं. मान्यता है कि इस दिन भगवान श्री गणेश की पूजा अर्चना करने से सब विघ्न बाधाएं हमेशा के लिए दूर हो जाती हैं. धार्मिक ग्रंथों में बताया गया है कि किसी भी शुभ कार्य से पहले भगवान गणेश जी का आह्वान किया जाता है. मान्यता है कि सच्चे में गणपति बप्पा (Ganpati Bappa) की पूजा करने से जीवन की समस्याएं दूर होकर हर कार्य में सफलता मिलती है.अगर आप भी गणपति महाराज की कृपा पाना चाहते हैं, तो इस दिन कुछ खास उपायों को अपनाकर गणपति बप्पा को प्रसन्न कर सकते हैं.



  • सुबह सूर्योदय से पहले स्नान करके साफ कपड़े पहनकर तांबे के पात्र में भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित करें. इसके बाद पूजा के स्थान पर पूर्व दिशा में मुंह कर बैठ जाएं. अगर ऐसा संभव न हो तो उत्तर दिशा की ओर चेहरा कर भगवान गणेश की पूजा शुरू करना चाहिए.

  • पूजा में भगवान श्री गणेश को दूर्वा की 5, 11 या 21 गांठे चढ़ायें. दूर्वा हमेशा उनके सिर पर रखें, कभी चरणों में अर्पित ना करें.दूर्वा को चढ़ाते समय यह सही विधि से मंत्र जप करे इदं दुर्वादलं ऊं गं गणपतये नमः” ऐसा करने से गणेश जी जल्दी प्रसन्न होते हैं.

  • शमी गणेश जी को अत्यंत प्रिय है इसलिए पूजा में शमी के कुछ पत्ते गणेश जी को अर्पित करें.ऐसा करने से घर में धन और सुख की वृद्धि होती है.

  • गणेश जी को लाल सिंदूर की बहुत पसंद है. गणेश जी की प्रसन्नता के लिए लाल सिंदूर का तिलक लगाएं. तिलक लगाने के बाद अपने माथे पर भी सिंदूर का तिलक जरूर लगाना चाहिए. इससे गणेश जी की कृपा प्राप्त होती है.

  • भगवान गणेश को प्रसन्न करने के लिए चावल अर्पित करें. सूखा चावल गणेश जी को न चढ़ाएं. चावल को पहले गीला करें फिर, 'इदं अक्षतम् ऊं गं गणपतये नमः' मंत्र बोलते हुए तीन बार गणेश जी को चावल चढ़ाएं.

  • पूजा में मोदक (Modak) का भोग गणेश भगवान को जरूर लगाएं क्योंकि मोदक गणेश भगवान को अति प्रिय है. गणपति के एक दन्त है इसीलिए वह इसे आराम से खा सकते है. मोदक का भोग लगाने से भगवान गणेश बहुत जल्दी खुश होते हैं और मनोकामना पूरी करते हैं.

  • गणेश जी की पूजा में देसी घी का दीपक जलाएं. ऐसा करने से गणेश जी की कृपा आप पर बनी रहेगी साथ ही आपकी मनोकामना भी पूर्ण हो जाएगी.

  • बुधवार के दिन गणपति जी की पूजा-अर्चना करने के साथ उनकी आरती करें और फिर चालीसा का पाठ जरूर पढ़ें. ऐसा करने से आप सभी प्रकार के दुखों से मुक्ति मिलती है.

  • गणेश जी को हरा अत्‍यंत पसंद है इसल‍िए बुधवार के द‍िन हरे रंग के वस्‍त्र धारण करने चाह‍िए. ऐसा करने से बुध मजबूत होता है और उनका मान-सम्मान और धन संकट दूर होता है.

  • बुधवार को हरे मूंग की दाल,अमरूद और तांबे की वस्‍तुएं क‍िन्‍नरों को दान करें.लाल किताब के अनुसार किन्नरों को दान देने से बुध का शुभ प्रभाव प्राप्त होता है और धन, कारोबार और शिक्षा में बढ़ोतरी होती है.


बुधवार के दिन इन मंत्रों (Mantras) का करें जाप
बुधवार के दिन किन मंत्रों का जप करने से जीवन से जुड़े संकटों से मुक्ति मिलती है-


अगर आप किसी विशेष फल की प्राप्ति चाहते हैं तो गणेश जी के इस मंत्र का जाप :
दुर्वा करान्सह रितान मृतन्मंगल प्रदान।
आनी तांस्तव पूजार्थ गृहाण परमेश्वर।।


अपने पूर्व कर्मों के बुरे फल को खत्म करने के लिए करें गणेश जी के इस मंत्र का जाप :
ओम एकदन्ताय विद्महे। वक्रतुंडाय धीमहि।
तन्नो बुद्धि प्रचोदयात।।


जीवन के समस्त दुखों को दूर करने के लिए करें गणेश जी के इस मंत्र का जाप :
ओम ग्लौम गौरी पुत्र, वक्रतुंड, गणपति गुरू गणेश।
ग्लौम गणपति, ऋद्धि पति, सिद्धि पति, मेरे कर दूर क्लेश ।।


आर्थिक संकट से मुक्ति पाने के लिए करें गणेश जी के इस मंत्र का जाप :
ओम नमो गणपतये कुबेर येकद्रिको फट् स्वाहा।


जो लोग बेरोजगार हैऔर रोजगार पा ना चाहते हैं, तो गणेश जी के इस मंत्र का जाप :
ॐ श्रीं गं सौभ्याय गणपतये वर वरद सर्वजनं में वशमानय स्वाहा।


Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


ये भी पढ़ें :- Jyeshta Month 2022 : ज्येष्ठ मास का शुक्ल पक्ष आज से शुरू, इन 5 कामों को भूलकर भी न करें, नाराज हो सकती हैं लक्ष्मी जी


Improve Your Immunity: पूजा पाठ की इन सामग्रियों से बढ़ती है इम्यूनिटी, जानिए कौन सी है वो सामग्री?