Zodiac Sign: ज्योतिषशास्त्र के मुताबिक हर व्यक्ति को किसी न किसी रूप में 'ना' का सामना अवश्य करना पड़ता है. हर व्यक्ति का अपना अलग स्वभाव होता है. 'ना' सुनने के बाद  कोई उसे स्वाभाविक समझ कर इग्नोर कर देता है, तो कई लोग 'ना' सुनने पर उग्र हो जाते हैं या फिर गुस्सा आ जाता है. हर व्यक्ति का अपना स्वभाव होता है. जो कि उनके अंदर जन्मजात होता है. या फिर कुछ लोगों में संगत के कारण भी ऐसा स्वभाव आ जाता है. आइए जानते हैं सभी 12 राशियों का 'ना' सुनने के बाद कैसा रिएक्शन होता है. जरूरी नहीं होता है कि ये इंकार उन्हें किसी बाहर वाले से ही सुनने को मिले, ये किसी करीबी, रिश्तेदार या दोस्त से भी हो सकता है. 


सभी राशियों के अलग-अलग रिएक्शन


मेष से लेकर मीन तक सभी 12 राशियों को अस्वीकृति का सामना करने के बाद उनका रिएक्शन कैसा होता है, आइए बताते हैं.


1. मेष राशि (Aries): ज्योतिषशास्त्र के मुताबिक मेष राशि के जातक बहुत मेहनती होते हैं. वे व्यक्तिगत और व्यावसायिक विकास के लिए खूब मेहनत करते हैं. ऐसे में उन्हें बिजनेस में दूसरों से ना सुनना पड़ सकता है. ऐसे में मेष राशि के जातकों को व्यापार से जुड़े लोगों पर सोच-समझ कर भरोसा करना चाहिए. अगर आप पहले से वैक्लपिक इंतजाम कर लेंगे तो आपको कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा.


2. वृषभ राशि (Tarus): वृषभ राशि के लोग अस्वीकृति का मतलब खुद को उसके योग्य नहीं समझते. इस राशि के जातक सोचते हैं कि वो बेहतर के लायक हैं. यानी ऐसे लोग इनकार सुनने के बाद अपना मूड खराब नहीं करते. 


3. मिथुन राशि (Gemini): वहीं, मिथुन राशि के लोग खुद को भावनात्मक रूप से अटका हुआ महसूस करते हैं. ऐसे जातक इनकार को सहज रूप से स्वीकार नहीं कर पाते इसलिए वो मानसिक रूप से परेशान हो जाते हैं.


4. कर्क राशि (Cancer): ये जातक किसी के इनकार को नकारात्मक तरीके से लेते हैं. वे उसी को अंत समझ लेते हैं. ऐसे में वे इस मानसिकता के चलते भविष्य में अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने की सभी आशा और इच्छा खो देते हैं.


5. सिंह राशि (Leo): सिंह राशि वाले जातक इनकार सुनने के बाद खुद की ही कमी के बारे में सोचने लगते हैं. ऐसे में सिंह राशि के जातकों को पर्सनालिटी डेवलपमेंट पर ध्यान देना चाहिए.


6. कन्या राशि (Virgo): इस राशि के  जातक अस्वीकार किए जाने के पक्ष और विपक्ष के बारे में सोचना या कल्पना करना जारी रखते हैं. इनकार को दिल से मंजूर करने में उन्हें समय लगता है. 


7. तुला राशि (Libra): तुला राशि के जातकों की खास बात ये होती है कि वे किसी चीज का इनकार सुनने के बाद कड़ी मेहनत शुरू कर देते हैं. 


8. वृश्चिक राशि (Scorpio): वृश्चिक राशि के लोग अस्वीकृति या इनकार का सामना बिल्कुल भी नहीं कर सकते. वो सफलता मिलने तक बार-बार उस काम को करते रहते हैं.


9. धनु राशि (Sagittarius ): धनु राशि के जातक अस्वीकार किए जाने को लेकर सोचते हैं कि ये उनकी नियति थी. ऐसे राशि के लोगों को कुछ बेहतर करने की सोचना चाहिए. 


10. मकर राशि (Capricornus): मकर राशि वाले जातक इसे पॉजीटिव नजरिए से देखते हैं. इनकार सुनने के बाद वे सोचते हैं कि ऐसा होना उनके लिए एक और बेहतर अवसर मुहैया कराएगा.


11. कुंभ राशि (Aquarius): कुंभ राशि वाले जातक हरकाम में कुछ भलाई सोचते हैं. ऐसे जातक को लगता है कि भगवान उन्हें कुछ नया और सकारात्मक सीख देना चाह रहे हैं. 


12. मीन राशि (Pisces): मीन राशि वाले जातक मना करने वाले शख्स को ही उनके लिए सही नहीं मानते. उन्हें लगता है कि मना करने वाला शख्स उन्हें खुशी नहीं दे सकता. ऐसे में उन्हें ऐसी जगह की तलाश रहती है कि वो अपने कंफर्ट जोन में सुकून से काम कर सकें.


Know Your Rashi: इन राशि के लोगों के लिए प्यार से बढ़कर होता है पैसा, जानिए कहीं आपका साथी भी इस राशि में न हो शामिल


Know Your Rashi: जोखिम लेने में जरा भी नहीं सोचते ये 3 राशियों के लोग, जानें इनमें से कहीं आप तो नहीं