Zodiac Sign: कहते हैं कि शब्दों पर टिके रहने के लिए बहुत ही साहस और ताकत की जरूरत होती है. कई लोग बात को खत्म करने के लिए दूसरों से उस समय वादा तो कर लेते हैं, लेकिन उसे निभाते नहीं हैं. वादा करना जितना आसान है, उसे निभाना उतना ही मुश्किल है.
12 राशियों में से 3 राशियां ऐसी होती हैं जिनका स्वभाव ऐसा होता है जो वादा तो कर लेते हैं लेकिन उन्हें पूरा करेंगे या नहीं यह स्थिति पर निर्भर करता है. कहते हैं इस तरह के लोग स्थिति को पक्ष में करने के लिए उस समय दूसरे व्यक्ति से वादा कर लेते हैं लेकिन उसे पूरा करने के समय कंफर्म नहीं होता, कि वे अपने वादे पर खरे उतरेंगे या नहीं. वादा करने के बाद व्यक्ति को उस पर खड़े रहना चाहिए, टिके रहना चाहिए. शब्दों की वेल्यू होनी चाहिए. लेकिन कुछ लोगों के लिए इसे निभाना कठिन हो जाता है.
आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ लोगों के बारे में जो वादा निभाने में काफी खराब होते हैं.
मिथुन राशि
मिथुन राशि के लोग अकसर अपने द्वारा किए गए वादे को निभाने की पूरी कोशिश करते हैं. यहां तक कि एकाध बार निभाते हैं लेकिन वे ये सब ज्यादा बार नहीं कर पाते. फिर वे अपने वादे तोड़ देते हैं. ऐसा नहीं होता कि वे जानबूझकर ऐसा करते हैं, लेकिन फिर भी कुछ तो होता है, जो उन्हें वादा पूरा करने से रोकता है. अगर आप अगली बार मिथुन राशि के लोगों से कुछ बात शेयर करें तो उन्हें किसी से शेयर न करने को न कहें. क्योंकि वे लोग आपसे किया वादा पूरा नहीं कर पाएंगे.
मीन राशि
हालांकि, मीन राशि वाले लोग एकदम से वादे नहीं करते, क्योंकि वे खुद को अच्छे से जानते हैं कि वे अपने द्वारा किया वादा पूरा नहीं कर सकते. उनके लिए वादा निभाना बेहद मुश्किल होता है.
तुला राशि
ज्योतिषशास्त्र के अनुसार तुला राशि के जातक वादा निभाने में बहुत ही खराब होते हैं. उनसे कही कोई भी बात अगर आप किसी को न बताने को कहेंगे, तो उनके लिए जरा मुश्किल हो जाएगा. वे इस वादे को नहीं निभा पाएंगे.