साल का आखिरी सूर्यग्रहण सोमवार (14 दिसंबर) को लगेगा. भारत में सूर्य ग्रहण दिखाई नहीं देगा. ऐसे में यहां सूर्य ग्रहण का सूतक काल मान्य नहीं होगा. सूर्य ग्रहण भारतीय समयानुसार 14 दिसंबर को शाम 7 बजकर 3 मिनट से शुरू हो जाएगा और 15 दिसंबर की रात 12 बजकर 23 मिनट पर समाप्त होगा. धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक सूर्य ग्रहण की अवधि को अशुभ माना जाता है. हम आपको बता रहे हैं कि इस दौरान क्या सावधानियां बरतनी चाहिए.


इन बातों का रखें ध्यान
ग्रहण के खत्म होने तक भगवान की मूर्ति को नहीं छूना चाहिए. ग्रहण में घर के मंदिरों के कपाट बंद कर देने चाहिए. ताकि भगवान पर ग्रहण का असर ना हो सके. गर्भवती महिलाओं को ग्रहण नहीं देखना चाहिए और ग्रहण के दौरान घर के बाहर नहीं निकलना चाहिए.


ग्रहण के दौरान बाल और नाखून काटने से भी बचना चाहिए. ग्रहण के दौरान न तो भोजन नहीं करना चाहिए और खाना भी बनाना नहीं चाहिए. सूर्य ग्रहण के दौरान सूर्य से संबंधित मंत्रों का जाप करना चाहिए.


ग्रहण खत्म होने के बाद स्नान कर नए कपड़े पहने फिर कुछ दान करें. इसके बाद कोई अन्य कार्य करना शुरू करें. ग्रहण खत्म होने के बाद पूरे घर में गंगाजल डालकर शुद्धि करें.


यह भी पढ़ें:


PPF खाते के इनएक्टिव होने पर नहीं मिलते ये फायदे, यह है दोबारा शुरू करने का प्रोसेस