जानिए आखिर किन चींजों से घर में फैलती है नकारात्मकता, इस दिवाली किन चीज़ों को घर से निकालने की है ज़रुरत
हर साल की तरह इस साल भी दिवाली की तैयारियां कुछ दिनों पहले ही शुरू हो जाएंगी इस साल अपने घर से उन सारी चीज़ों को हटा लें जो या तो टूट गई हैं या ख़राब हो रही हैं
जल्द ही दिवाली का त्योहार आने वाला है. हर साल की तरह इस साल भी दिवाली की तैयारियां कुछ दिनों पहले ही शुरू हो जाएंगी. ऐसे में ज़रूरी है कि अपने घर से नकारात्मकता भी दूर की जाए. अपने घर से उन सारी चीज़ों को हटाया जाए जो या तो टूट गई हैं या ख़राब हो रही हैं. हम अक्सर बेकार पड़े सामानों को घर में रखे होते हैं, जिससे नकारात्मकता आती है. वास्तुशास्त्र के अनुसार घर में अगर टूटा-फूटा सामान पड़ा हुआ है तो उसे अशुभ माना जाता है. अगर घर में कुछ सामान टूट गया है तो उसकी या तो मरम्मत करवा लें या उसे फेंक दें.
पुराने कपडों को बाहर कर दें
यदि आपके पास ऐसे कपडे हैं जो अब इस्तेमाल में नहीं है तो उसे अपने घर से बाहर कर दें. आप उन कपड़ों को किसी ज़रूरतमंद को भी दे सकते हैं. इन कपड़ों को बाहर निकाल देने का फायदा ये भी होगा कि आपको दूसरे सामानों को रखने के लिए जगह भी मिल जाएगा. साथ ही किसी ज़रूरतमंद को पहनने के लिए कपडे भी मिल जाएंगे.
ख़राब इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स को घर से करें दूर
ख़राब इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स को घर में रखना अशुभ माना जाता है. ऐसे में उन्हें घर से दूर कर देना चाहिए. ख़राब इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स को घर में रखने से लक्ष्मी का वास नहीं हो रहा है. साथ ही नकारात्मकता भी आती है. ऐसे में इसबार घर पर पड़े खराब इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स को या तो ठीक करा लें या बाहर कर दें.
ख़राब फर्नीचर्स को घर से हटा दें
कई बार हम ख़राब फर्नीचर्स को घर में रख लेते हैं. जिससे नकारात्मकता आती है. इसबार दिवाली पर ख़राब फर्नीचर्स को घर से निकाल दें ताकि आपके घर में रौनक बनी रहे.
घर में पेंट करा लें
यदि आप बहुत समय से अपने घर में पेंट कराने का सोच रहे हैं तो ये आपके लिए सही मौका है. इस दिवाली आप अपने घर में पेंट करवा लें ताकि पाजिटिविटी मिल सके. नए रंगों से घर भी खूबसूरत लगता है और नई ऊर्जा का संचार भी होता है.
ये भी पढ़ें:-
इस दीवाली घर में कराने जा रहे हैं पेंट, तो इन वास्तु नियमों का रखें खास ध्यान