Kokila vrat 2024: कोकिला व्रत क्यों किया जाता है ? सुहागिनों के लिए क्यों है महत्वपूर्ण, जानें इसकी डेट, मुहूर्त
Kokila Vrat 2024: कोकिला व्रत आषाढ़ पूर्णिमा पर किया जाता है. इस दिन लक्ष्मी-नारायण के अलावा भगवान शिव जी और माता सती की पूजा का विधान है. कोकिला व्रत सौभाग्य और मनचाहा वर प्रदान करता है.
Kokila Vrat 2024: कोकिला व्रत आषाढ़ माह की पूर्णिमा (Ashadha Purnima) को रखा जाता है. सुखी शादीशुदा जिंदगी और मनचाहा वर पाने की कामना से कोकिला व्रत किया जाता है. इसके प्रताप से जीवन में खुशियों की बहार आती है. ये व्रत भगवान शिव (Shiv ji) और माता सती (Sati mata) को समर्पित है.
शादी में आ रही किसी भी प्रकार की दिक्कत हो तो इस व्रत का पालन करने से विवाह सुख प्राप्त होता है. जुलाई 2024 में कोकिला व्रत कब है, इसकी सही तारीख, पूजा का मुहूर्त और धार्मिक महत्व यहां जानें.
कोकिला व्रत 2024 डेट (Kokila Vrat 2024 Date)
कोकिला व्रत 20 जुलाई 2024 को किया जाएगा. सच्चे मन से अगर कोई भी व्रत या पूजा की जाए तो कुंडली में मौजूद दोषों से छुटकारा या उनके प्रभावों को काफी कम किया जा सकता है.
कोकिला व्रत 2024 मुहूर्त (Kokila Vrat 2024 Muhurat)
आषाढ़ माह की पूर्णिमा तिथि 20 जुलाई 2024 को शाम 05 बजकर 59 मिनट पर शुरू होगी और अगले दिन 21 जुलाई 2024 को दोपहर 03 बजकर 46 मिनट समाप्त होगी.
- पूजा मुहूर्त - रात 07.19 - रात 09.22, अवधि - 2 घंटे 4 मिनट
कोकिला व्रत महत्व (Kokila Vrat Significance)
- इस व्रत के बारे में ऐसी मान्यता है कि जो कोई भी इंसान इस व्रत को रखता है उसकी सभी इच्छाएं अवश्य पूर्ण होती हैं.
- वहीं विवाहिता इस व्रत को अपने पति की दीर्धायु की कामना से करती हैं.
- माना गया है कि कुंवारी कन्याएं अगर इस व्रत को रखती है तो उन्हें सुयोग और मनचाहा पति मिलता है.
कोकिला व्रत कथा (Kokila Vrat Katha)
पौराणिक मान्यता है कि माता पार्वती अपने जन्म से पहले तकरीबन हजारों सालों तक कोयल बनकर नंदनवन में भटकी थीं. इस श्राप से मुक्त होने के बाद मां पार्वती ने कोयल की पूजा की थी जिससे भगवान शिव प्रसन्न हुए और उनकी मनोकामना पूर्ण की.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.