Krishna Janmashtami 2022 Date, Raksha Bandhan date: पंचांग के अनुसार, हर साल सावन महीने के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को रक्षा बंधन का त्योहार मनाया जाता है. इस बार सावन पूर्णिमा की तिथि दो दिन अर्थात 11 और 12 अगस्त को पड़ रही है. इसके साथ ही 11 अगस्त को भद्रा की साया भी है. ऐसे में रक्षा बंधन की राखी कब बांधी जाए. इसे लेकर बेहद संशय की स्थिति बनी हुई है. ठीक इसी तरह कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार भी हर साल भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाई जाती है लेकिन इस बार भादों कृष्ण अष्टमी दो दिन अर्थात 18 और 19 अगस्त को पड़ रही है. ऐसे में किस दिन कृष्ण जन्माष्टमी का व्रत रखा जाये और किस दिन जन्मोत्सव मनाया जाये. इसे लेकर भी भक्तों के बीच कंफ्यूजन बना हुआ है. आइये जानें इसका समाधान.


कब मनाये रक्षाबंधन (Raksha Bandhan date)


पंचांग के अनुसार, सावन महीने की पूर्णिमा 11 अगस्त को ही शुरू हो रही है लेकिन इस दिन भद्रा की साया रहने से राखी बांधने के मुहूर्त को लेकर दिक्कत हो रही है. मान्यता है कि भद्रा काल में राखी बंधना अशुभ होता है. जबकि12 अगस्त को सुबह 7 बजे तक पूर्णिमा तिथि रहेगी. इसके अलावा इसी दिन पूर्णिमा की उदया तिथि भी है. ऐसे में लोग 12 अगस्त को राखी बांधने के लिए शुभ मान रहे हैं.


कब रखें कृष्ण जन्माष्टमी व्रत और कब करें व्रत पूजा? (Krishna Janmashtami 2022 Date)


पंचांग के अनुसार, भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि 18 अगस्त 2022 गुरुवार की रात 9 बजकर 21 मिनट से शुरू हो रही है जबकि अष्टमी तिथि 19 अगस्त को रात 10 बजकर 50 पर समाप्त होगी. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भगवान श्री कृष्ण का जन्म भादों के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मध्य रात्रि में हुआ था. ऐसे में कुछ लोगों का कहना है कि कृष्ण जन्माष्टमी का व्रत और जन्मोत्सव 18 अगस्त को मनाया जाना चाहिए. जबकि कुछ लोगों का कहना है कि अष्टमी तिथि की उदया तिथि 19 अगस्त को है. इस लिए उदया तिथि के अनुसार कृष्ण जन्माष्टमी का व्रत और पूजन 19 अगस्त को रखना चाहिए. मान्यताओं के अनुसार गृहस्थ 18 अगस्त को जन्माष्टमी मनाएंगे, जबकि वृंदावन में यह उत्सव 19 अगस्त को मनाया जाएगा.



 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.