Krishna Janmashtami 2022, Totke: हर वर्ष देश-विदेश में जन्माष्टमी (Janmashta,i 2022) का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. इस बार भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथी 18 और 19 अगस्त दोनों दिन पड़ रही है. गिरधर गोपाल जगह के पालनहार हैं, जन्माष्टमी पर इनके बाल स्वरूप की पूजा से हर विघ्न दूर हो जाते हैं. बिगड़े काम बन जाते हैं. द्वापर युग में कंस के कष्टों से लोगों को बचाने के लिए भगवान विष्णु ने श्रीकृष्ण के रुप में अवतार लिया था. गोपाला ने जन्म जरूर मां देवकी (Maa devki) के गर्भ से लिया हो लेकिन उनका लालन-पालन मां यशोदा (Maa yashoda) ने किया था. कहते हैं कि जन्माष्टमी पर कान्हा की पूजा में खीरे (Krishna puja cucmber) का बहुत महत्वपूर्ण स्थान है. इस दिन कुछ टोटकों से व्यक्ति को भौतिक सुख की प्राप्ति होती है. आइए जानते हैं जन्माष्टमी के टोटके (Janmashtami totke).
खीरा
कहते हैं खीरे के बिना जन्माष्टमी पर श्रीकृष्ण की पूजा अधूरी मानी जाती है. इस दिन जो खीरा भगवान कृष्ण को अर्पित करते हैं. रात में उसकी डंठल काटकर कान्हा का जन्म कराएं और फिर अगले दिन ये खीरा संतान प्राप्ति की इच्छा रखने वाली महिला को खिला दें. मान्यता है इससे संतान प्राप्ति में आ रहीं बाधाएं दूर हो सकती हैं. सूनी गोद जल्द भर जाती है.
खीर
बाल गोपाल के जन्मदिन पर खीर का भोग जरूर लगाए. फिर सात कन्याओं को खीर का प्रसाद बांटे. ऐसा लगातार 5 शुक्रवार तक करें. कहते हैं इससे धन की कभी कमी नहीं आती. आय में बढ़ोत्तरी होती है.
बांसुरी
कृष्ण का बांसुरी का प्रेम जग जाहिर है. जन्माष्टमी के दिन कृष्ण की पूजा में बांसुरी जरूर अर्पित करें. अगले दिन इसे अपने बिस्तर के पास रख लें. मान्यता है कि इससे वैवाहिक जीवन में चल रहा तनाव खत्म हो जाएगा. पति-पत्नी के बीच प्रेम बढ़ेगा.
तुलसी माला
दुश्मनों अगर पीड़ा दे रहा हो और कोई समाधान समझ न आए तो जन्माष्टमी के दिन कृष्ण मंदिर में तुलसी की माला से क्लीं कृष्णाय वासुदेवाय हरि:परमात्मने प्रणत:क्लेशनाशाय गोविंदय नमो नम:। मंत्र का 11 माला जप करें. कहते हैं शत्रु पर विजय प्राप्त करने के लिए ये बहुत असरदार टोटका है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.