Janmasthami 2023: भाद्रपाद मास की कृष्ण पक्ष की अष्टमी के दिन कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मानाया जाता है. अष्टमी के दिन रोहिणी नक्षत्र के समय श्री कृष्ण का जन्म हुआ था. हिंदू धर्म में इस दिन का बहुत महत्व हैं. इस दिन श्री कृष्ण के बाल स्वरुप की पूजा अर्चना की जाती है.
लड्डू गोपाल की पूजा करने का इस दिन बहुत महत्व होता है. माना जाता है कि अगर इस दिन गर्भवती महिलाएं इस दिन अगर लड्डू गोपाल की पूजा-अर्चना करती हैं तो आपको भगवान श्री कृष्ण जैसी ही गुणवान संतान की प्राप्ति होती है.
इस वर्ष 6 सितंबर 2023, बुधवार के दिन श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाएगा. मध्य रात्रि में श्री कृष्ण के जन्म के बाद पूजा-अर्चना कर व्रत का पारण कर सकते हैं. अगर किसी दंपत्ति को संतान प्राप्ति में बाधाएं आ रही हैं तो इस दिन आप विशेष उपाय कर सकते हैं. इस दिन आप संतान गोपाल मंत्र का जाप कर सकते हैं. ऐसा माना जाता है इस मंत्र का जाप करने से संतान प्राप्ति की समस्याएं दूर होती हैं. श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन 108 बार इस मंत्र का जाप करें.
अहं त्वा सर्वपापेभ्यो मोक्षयिष्यामि मा शुच।।'
गर्भवती महिलाएं इन चीजों का भोग लगाएं
श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन गर्भवती महिलाएं माखन-मिश्री का भोग जरुर लगाएं. पूजा के समय सुंदर और सुशील संतान की कामना करनी चाहिए. ऐसा करना से श्री कृष्ण प्रसन्न होकर आपको आर्शीवाद देते हैं और उनकी कृपा आप पर बनी रहती हैं. इस दिन आप श्री कृष्ण को लड्डूओं का भोग भी लगा सकते हैं. भोग के बाद गर्भवती महिलाओं को इस लड्डू को प्रसाद के रुप में खुद खाना चाहिए. इससे श्री कृष्ण का आशीर्वाद आप पर बना रहता है.
संतान प्राप्ति के लिए
- संतान प्राप्ति के लिए इस दिन गर्भवती महिलाओं को श्री कृष्ण के बाल रुप की आराधना करनी चाहिए, ऐसा करने से श्री कृष्ण की विशेष कृपा प्राप्त होती है.
- इस दिन घर पर गाय या बछड़े की मूर्ति लानी चाहिए. इसे बेहद शुभ माना जाता है.
- कृष्ण जी के बाल रुप के साथ गाय के बछड़े की भी पूजा करें. ऐसा माना जाता है ऐसा करने से संतान सुख की प्राप्ति होती है.