Happy Krishna Janmashtami 2023 Wishes: बाल गोपाल के जन्म की तैयारियां शुरु हो चुकी है. श्रीकृष्ण की पूजा अधिकतर सभी घरों में की जाती है. जन्माष्टमी पर लड्‌डू गोपाल का विशेष श्रृंगार किया जाता है, माखन मिश्री का भोग लगाया जाता है. कंस के अत्याचारों का अंत करने के लिए भगवान विष्णु के श्रीकृष्ण अवतार ने मानव रूप में जन्म लिया था. भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को कान्हा का जन्मोत्सव मनाया जाता है. इस साल 6 और 7 सितंबर 2023, को जन्माष्टमी का त्योहार है. कान्हा के आगमन पर रिश्तेदारों और दोस्तों को इन शुभकामना संदेश के जरिए  कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई दें.


नन्द के घर आनंद भयो,
हाथी घोड़ा पालकी,
जय कन्हैया लाल की




“कृष्ण की महिमा
कृष्ण का प्यार
कृष्ण में श्रद्धा
कृष्ण से ही संसार
जन्माष्टमी की देर सारी शुभकामनाएं”




माखन चोर नन्द किशोर,
बांधी जिसने प्रीत की डोर,
हरे कृष्ण हरे मुरारी,
पुजती जिन्हें दुनिया सारी,
आओ उनके गुण गाएं सब मिल के जन्माष्टमी मनाये.




श्री कृष्ण के कदम आपके घर आये ,
आप खुशियों के दीप जलाएँ ,
परेशानी आपसे आँखे चुराएँ.
हर संकट दूर हो जाए


रूप बड़ा प्यारा है.
चेहरा बड़ा निराला है,
बड़ी से बड़ी मुसीबत को
कन्हैया जी ने
पल में हल कर डाला है !


 


 


श्री कृष्ण के कदम आपके घर आये,
आप खुशियों के दीप जलाये,
परेशानी आपसे आंखे चुराए,




माखन चोर नंद किशोर
बांधी जिसने प्रीत की डोर
हरे कृष्ण हरे मुरारी
पूजती जिन्हें दुनिया सारी
आओ उनके गुण गाएं
सब मिल के 
जन्माष्टमी मनायें




 


माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
खुशी मनाओ उसके जन्म दिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया




पग पग वो चला आएगा
खुशियां अपने साथ लाएगा
नटखट नंदलालआएगा 
आपका जीवन समृद्धि से भर जाएगा




सुध-बुध खो रही राधा रानी
इंतजार अब सहा न जाए
कोई कह दो सावरे से
वो जल्दी से हमारे घर आए




ये भी पढ़ें: Janmashtami 2023: घर पर है लड्डू गोपाल तो ऐसे करें सेवा, इन नियमों का करें पालन
















Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.