Krishna Janmashtami : यूं तो प्रकृति में ढेरों रंग है और कान्हा को सभी भाते भी हैं, लेकिन आपकी आस अरदास भी कृष्ण की पोषाक और श्रृंगार का रंग तय कर सकती है. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि कृष्ण जन्मोत्सव पर कैसा होना चाहिए श्रृंगार.


सभी की जिंदगी चिंता से भरी है. आपको भी समस्या का समाधान नजर नहीं आ रहा है. तो बेहतर होगा कि आप कान्हा का श्रृंगार लाल रंग से करें. लाल वस्त्रों में सजे कान्हा से अपनी समस्याओं के लिए अर्जी लगाइए. धन वृद्धि के लिए भी लाल रंग का श्रृंगार होता है. परिवार में शांति के लिए केसरिया रंग के वस्त्रों से कान्हा को सजाइए. 


चांदी वर्क से कीजिए श्रृंगार 
काम बनते-बनते बिगड़ रहे हैं तो इस बार कान्हा का सुनहरा श्रृंगार आपके उस घाव में मरहम का काम कर सकता है. कान्हा का श्रृंगार चांदी के वर्क से कीजिए. सफेद चंदन से तिलक कीजिए. ऐसा करने से आपको कान्हा की विशेष कृपा प्राप्त होगी.


रोजगार नहीं करेगा परेशान
क्या कार्यक्षेत्र में परेशानी, बेवजह का वाद-विवाद आदि की समस्या आपकी जिंदगी का हिस्सा बनती जा रही हैं तो इस बारी कान्हा के माथे पर लाल चंदन का टीका कीजिए. वस्त्रों में लहरिया वाले परिधान का चुनाव कीजिए. आपका ऐसा करना समस्या से निजात दिलाने में सहयोगी होगा.


संतान के लिए सफेद श्रृंगार 
निसंतान दम्पति कान्हा का श्रृंगार सफेद रंग से करें. सफेद वस्त्र, माथे पर सफेद चंदन, सफेद माला इत्यादि. ऐसा करना उन्हें संतान सुख की अनुभूति करा सकता है. 


प्रतिष्ठा देगा गुलाबी रंग 
समाज में प्रतिष्ठा की चाहत रखने वाले भक्तों के लिए गुलाबी रंग और हरे रंग के वस्त्र कृष्ण श्रृंगार के अच्छा विकल्प रहेंगे. गुलाबी रंग के वस्त्रों से सजाने के बाद अष्टगंधक से टीका भी जरूर लगाएं.  


कोर्ट-कचहरी से मिलेगी निजात
मान्यता है कि कोर्ट कचहरी के मामलों में फंसे हैं तो कृष्ण को पीले और लाल रंग के चंदन से तिलक और लाल आभूषणों से सजाइए. कहा जाता है कि ऐसा करना आपको समस्या से निजात दिलाता है. आप किसी प्रतियोगिता का हिस्सा है तो गोपाल का श्रृंगार नीले से रंग करना बेहतर होगा. ऐसा करना आपकी सफलता की सम्भवनाओं में इजाफा करेगा.


इन्हें पढे़ं :


Janmashtami 2021: जन्माष्टमी पर इन चीजों से सजाएं भगवान कृष्ण को, पूरे करेंगे सभी मनोरथ 


Sawan Purnima 2021: सावन पूर्णिमा कब, भगवान शिव के साथ जरूर करें लक्ष्मीनारायण की पूजा