Krishnapingal Sankashti Chaturthi 2024: कृष्णपिंगल संकष्टी चतुर्थी 2024 कब ? नोट करें डेट, पूजा मुहूर्त, महत्व
Krishnapingal Chaturthi 2024: आषाढ़ माह की कृष्णपिंगल संकष्टी चतुर्थी गणपति जी को प्रसन्न करने के लिए सबसे खास दिन माना जाता है. जून में बप्पा को खुश करने के लिए कब है संकष्टी चतुर्थी जानें.
![Krishnapingal Sankashti Chaturthi 2024: कृष्णपिंगल संकष्टी चतुर्थी 2024 कब ? नोट करें डेट, पूजा मुहूर्त, महत्व Krishnapingal Sankashti Chaturthi 2024 Date Shubh muhurat Moon rise time significance Krishnapingal Sankashti Chaturthi 2024: कृष्णपिंगल संकष्टी चतुर्थी 2024 कब ? नोट करें डेट, पूजा मुहूर्त, महत्व](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/22/051b081f8ce0006a2ac99752083787421713799524547499_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Krishnapingal Sankashti Chaturthi 2024: आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को कृष्णपिंगल संकष्टी चतुर्थी के नाम से जाना जाता है. इस व्रत में भगवान गणेश की पूजा की जाती है. गणपति बप्पा अपने आशीर्वाद से भक्तों के संकटों को दूर कर देते हैं. संकष्टी चतुर्थी व्रत संकटों से मुक्ति के लिए रखा जाता है.
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, संकष्टी चतुर्थी का व्रत रात में चंद्रमा की पूजा के बिना अधूरा रहता है. इसके बिना आपका व्रत सफल नहीं होगा. गणेश जी ने चंद्रमा को वरदान दिया था. जानें कृष्णपिंगल संकष्टी चतुर्थी 2024 की डेट, मुहूर्त और महत्व.
कृष्णपिंगल संकष्टी चतुर्थी 2024 डेट (Krishnapingal Chaturthi 2024 Date)
कृष्णपिंगल संकष्टी चतुर्थी 25 जून 2024 को है. इस दिन भगवान गणेश के गजानन एकदन्त रूप की पूजा-अर्चना की जाती है. इस दिन गणपति भगवान का पूजन करने से व्यक्ति जीवन की प्रत्येक दिशा में सफलता अर्जित करता है.
कृष्णपिंगल संकष्टी चतुर्थी 2024 मुहूर्त (Krishnapingal Chaturthi 2024 Time)
आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिति 25 जून 2024 को प्रात: 01 बजकर 23 मिनट पर शुरू होगी और उसी दिन रात 11 बजकर 10 मिनट पर इसका समापन होगा.
- गणेश जी की पूजा का समय - सुबह 05.23 - सुबह 07.08
- शाम का मुहूर्त - शाम 05.36 - रात 08.36
- संकष्टी चतुर्थी पर चंद्रोदय समय - रात 11.27
कृष्णपिंगल संकष्टी चतुर्थी महत्व (Krishnapingal Chaturthi Significance)
धर्मिक मान्यता है कि आषाढ़ माह में भगवान गणेश की पूजा-उपासना करने से समस्त सुखो की प्राप्ति होती है. घर मे सुख समृद्धि और खुशहाली आती है और समस्त कार्यो में सिद्धि प्राप्त होती है.
गणेश जी के आशीर्वाद से आय, सुख और सौभाग्य में अपार वृद्धि होती है. साथ ही सभी प्रकार के शारीरिक और मानसिक कष्टों से मुक्ति मिलती है.
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)