Kumbh Mela 2021: मकर संक्रांति पर कुंभ का पहला स्नान जीवन में लाता है सुख समृद्धि, जानें कुंभ स्नान का महत्व
Kumbh Mela 2021 Date: कुंभ मेला का आयोजन इस बार उत्तराखंड के हरिद्वार में किया जा रहा है. हिंद धर्म में कुंभ स्नान का विशेष महत्व बताया गया है. पहले स्नान का योग 14 जनवरी मकर संक्रांति पर बन रहा है.
Haridwar Mahakumbh 2021: कुंभ मेला का इंतजार समाप्त होने जा रहा है. कुंभ मेला इस बार हरिद्वार में आयोजित किया जा रहा है. लेकिन इस बार हरिद्वार में कुंभ 12 वर्ष वाद नहीं बल्कि 11 वर्ष बाद लग रहा है. कुंभ का आयोजन ज्योतिष गणना के आधार पर किया जाता है. लेकिन वर्ष 2022 में बृहस्पति ग्रह कुंभ राशि में नहीं होंगे. इसलिए इसी वर्ष 11वें साल में कुंभ का आयोजन किया जा रहा है.
मकर संक्रांति पर विशेष स्नान पंचांग के अनुसार 14 जनवरी को मकर संक्रांति का पर्व है. इस दिन पौष मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि है. इस दिन श्रवण नक्षत्र रहेगा.
कुंभ मेला के प्रमुख स्नान कुंभ मेला में इस बार 6 प्रमुख स्नान हैं. पहला स्नान मकर संक्रांति को हैं. इसके बाद दूसरा स्नान 11 फरवरी को मौनी अमावस्या की तिथि पर होगा. इसके बाद तीसरा स्नान 16 फरवरी को बसंत पंचमी के पर्व पर होगा. चौथ स्नान 27 फरवरी को माघ पूर्णिमा की तिथि पर होगा. पांचवा स्नान 13 अप्रैल चैत्र शुक्ल प्रतिपदा इस दिन हिन्दी नववर्ष का आरंभ होगा. छठा प्रमुख स्नान 21 अप्रैल को राम नवमी पर होगा.
शाही स्नान का कब कब हैं कुंभ में शाही स्नान का विशेष महत्व है. इस बार कुंभ कुल 4 शाही स्नान हैं. जो इस प्रकार हैं-
पहला शाही स्नान: 11 मार्च शिवरात्रि दूसरा शाही स्नान: 12 अप्रैल सोमवती अमावस्या तीसरा मुख्य शाही स्नान: 14 अप्रैल मेष संक्रांति चौथा शाही स्नान: 27 अप्रैल बैसाख पूर्णिमा
कुंभ स्नान का महत्व कुंभ में स्नान करने से कई प्रकार की बाधाओं से मुक्ति मिलती है. इस बार पहला प्रमुख स्नान मकर संक्रांति पर पड़ रहा है. इस दिन 5 ग्रही योग भी बन रहा है. जो प्रथम स्नान को और भी अधिक विशेष बना रहा है. इस दिन मकर राशि में सूर्य का प्रवेश होगा. मकर राशि में इस दिन सूर्य के साथ गुरु, शनि, बुध और चंद्रमा भी मौजूद रहेंगे. कुंभ स्नान से शनि की अशुभता और राहु केतु से बनने वाले दोषों से भी निजात मिलती है. कुंभ में स्नान, दान और पूजा से जीवन में सुख शांति और समृद्धि आती है.
Makar Sankranti 2021: मकर संक्रांति पर शनिदेव की पूजा से दूर होगी शनि की अशुभता