Kumbh Mela 2021: शिवरात्रि के पर्व पर होगा कुंभ मेला का पहला शाही स्नान, जानें कुंभ स्नान का महत्व
Kumbh Mela 2021 Date: कुंभ मेला आरंभ होने जा रहा है. हिंदू धर्म में कुंभ स्नान का विशेष महत्व है. वर्ष 2021 में कुंभ मेला कब आरंभ हो रहा है और क्या है शाही स्नान की तारीख, आइए जानते हैं.
![Kumbh Mela 2021: शिवरात्रि के पर्व पर होगा कुंभ मेला का पहला शाही स्नान, जानें कुंभ स्नान का महत्व Kumbh Mela 2021 First Shahi Snan Dates On Shivaratri 2021 Know The Importance Of Kumbh Snan Kumbh Mela 2021: शिवरात्रि के पर्व पर होगा कुंभ मेला का पहला शाही स्नान, जानें कुंभ स्नान का महत्व](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/04233710/KUMBH_MELA_4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haridwar Mahakumbh 2021: कुंभ मेला की तैयारियां अंतिम चरण में है. इस वर्ष कुंभ मेला हरिद्वार में लगने जा रहा है. कुंभ का मेला इस वर्ष 11वें साल बाद पड़ रहा है. 12 साल में कुंभ मेले का आयोजन होता है, लेकिन साल 2022 में गुरु, कुंभ राशि में नहीं होंगे. इसलिए इस बार 11वें साल में कुंभ का आयोजन हो रहा है. इस वर्ष 11 मार्च 2021 में शिवरात्रि के अवसर पर कुंभ मेला का पहला शाही स्नान आयोजित किया जाएगा. कुंभ मेला का तीसरा शाही स्नान 14 अप्रैल 2021 को मेष संक्रांति के अवसर पर होगा.
कुंभ स्नान का महत्व हिंदू धर्म में कुंभ स्नान का विशेष धार्मिक महत्व है. ऐसा माना जाता है कि कुंभ स्नान करने से सभी प्रकार के पापों से मुक्ति मिल जाती है, वहीं मोक्ष भी प्राप्त होता है. कुंभ स्नान से पितृ भी शांत होते हैं और अपना आर्शीवाद प्रदान करते हैं.
कुंभ मेला 2021 का शुभ मुहूर्त और तिथि पहला शाही स्नान: 11 मार्च शिवरात्रि दूसरा शाही स्नान: 12 अप्रैल सोमवती अमावस्या तीसरा मुख्य शाही स्नान: 14 अप्रैल मेष संक्रांति चौथा शाही स्नान: 27 अप्रैल बैसाख पूर्णिमाइस बार एक वर्ष पहले लग रहा है कुंभ कुंभ का आयोजन ज्योतिष गणना के आधार पर होता है. कुंभ के आयोजन में सूर्य और देव गुरु बृहस्पति की अहम भूमिका मानी जाती है. इन दोनों ही ग्रहों की गणना के आधार पर कुंभ का आयोजन तय होता है. कुंभ पर 4 शाही स्नान और 6 दिन प्रमुख स्नान होंगे.
कोरोना का असर कुंभ मेला में आने के लिए इस बार कुछ नियमों का पालन करना होगा. ऐसा कोरोना वायरस के खतरे के कारण किया जा रहा है. इस वर्ष जो भी वस और ट्रेन कुंभ मेला के लिए श्रद्धालुओं को लेकर आएंगी, उन्हें थर्मल स्क्रीनिंग सहित अन्य आवश्यक प्रक्रियों से गुजरना होगा.
Makar Sankranti 2021: मकर संक्रांति कब है? जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि, बन रहा है विशेष संयोग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)