Kumbh Mela 2025: कुंभ मेला 3 साल, 6 साल में अर्ध कुंभ मेला और 12 साल में महाकुंभ मेला का आयोजन होता है. आखिरी बार साल 2013 में महाकुंभ मेले के आयोजन हुआ था. इसके बाद 2019 में अर्धकुंभ मेले का आयोजन हुआ था. इन सब के बाद अब साल 2025 में महाकुंभ मेले का आयोजन होने जा रहा है. जो काफी भव्य होने वाला है. आइए जानते हैं महाकुंभ 2025 से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें.
महाकुंभ मेला 2025 (maha kumbh mela 2024) उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में साल 2025, 29 जनवरी को सिद्धि योग में महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है. सनातन धर्म में विश्वास करने वालों के लिए ये सबसे बड़ा उत्सव होता है. जिसमें दुनियाभर के साधु-संत और लोगों का हुजूम इस पवित्र मेले में शामिल होने के लिए आते हैं. महाकुंभ का नजारा ऐसा होता है, मानो दुनिया भर के लोग इस मेले में आ गए हो. हजारों नदियां एक स्थान पर आकर मिल गई हो. महाकुंभ के इस पावन महासंगम में हर कोई डुबकी लगाने की इच्छा रखता है. इसलिए इसे महासंगम भी कहा जाता है. 29 जनवरी 2025 से लेकर 8 मार्च 2025 तक महाकुंभ चलने वाला है.
महाकुंभ 2025 शाही स्नान की तारीख (Shahi Snan 2024 Date)
- 13 जनवरी : महाकुंभ 2025 का पहला शाही स्नान 13 जनवरी को होगा. इस दिन पौष पूर्णिमा भी है.
- 14 जनवरी : मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर भी शाही स्नान का भव्य आयोजन किया जाएगा.
- 29 जनवरी : 29 जनवरी को मौनी अमावस्या है. इस दिन भी शाही स्नान होगा.
- 3 फरवरी : 3 फरवरी के दिन बसंत पंचमी के मौके पर शाही स्नान है.
- 12 फरवरी : माघ पूर्णिमा के शुभ मौके पर भी शाही स्नान किया जाएगा.
- 26 फरवरी : महाशिवरात्रि के मौके पर भी शाही स्नान किया जाएगा.
महाकुंभ 2025 का आयोजन किन स्थानों पर किया जाता?
महाकुंभ 2025 का आयोजन मुख्यतः 4 स्थानों पर किया जाता है.
- हरिद्वार- हरिद्वार में कुंभ मेले का आयोजन तब किया जाता है, जब सूर्य मेष राशि और बृहस्पति कुंभ राशि में विराजमान होते हैं.
- प्रयागराज- प्रयागराज में महाकुंभ तब आयोजित किया जाता है, जब सूर्य मकर राशि में होता है.
- नासिक- नासिक में महाकुंभ मेले को तब आयोजित किया जाता है, जब सूर्य और बृहस्पति राशि में होते हैं.
- उज्जैन- उज्जैन में महाकुंभ तब आयोजित किया जाता है, जब बृहस्पति सिंह राशि में और सूर्य मेष राशि में होता है.
कुंभ 2025 का महत्व (Kumbh 2025 Importance)
कुंभ की शुरुआत काफी प्राचीन है, इसकी शुरुआत समुद्र मंथन के समय से है. जब देवताओं और असुरों के बीच अमृत कलश के लिए युद्ध हुआ था. हिंदुओं के लिए कुंभ का विशेष महत्व है. हर कुंभ के अवसर पर लाखों श्रद्धालु इस भव्य उत्सव में शामिल होने के लिए आते हैं. साल 2003 में हरिद्वार में लगे कुंभ मेले में 10 मिलियन से अधिक लोग शामिल हुए थे. कुंभ की सबसे बड़ी खासियत मेले में शामिल होने वाले चमत्कारों से भरे साधु-संत जिनके दर्शन विरले ही होते हैं. महाकुंभ का सबसे बड़ा महत्व ये है कि इसमें शामिल होने वाले लोगों को अलग ही तरह का एहसास होता है. माना जाता है कि कुंभ के दौरान स्नान करने से सभी तरह के पापों से मुक्ति मिलती है. जो व्यक्ति को मोक्ष की ओर ले जाती है. महाकुंभ अपने आप में चमत्कारों से भरा है. रातों रात गंगा किनारे नगरी का बसना जिसमें दुनियाभर से लोग आते हैं.
FAQs / अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
How many Shahi Snan are there in Kumbh Mela 2024?
कुंभ मेले 2025 में कितने शाही स्नान होते हैं?
महाकुंभ 2025 में इस बार 6 बार शाही स्नान अलग-अलग अवसर पर होंगे.
कुंभ स्नान कब है 2025 में? (maha kumbh mela kab lagega)
13 जनवरी : महाकुंभ 2025 का पहला शाही स्नान 13 जनवरी को होगा. इस दिन पौष पूर्णिमा भी है.
14 जनवरी : मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर भी शाही स्नान का भव्य आयोजन किया जाएगा.
29 जनवरी : 29 जनवरी को मौनी अमावस्या है. इस दिन भी शाही स्नान होगा.
3 फरवरी : 3 फरवरी के दिन बसंत पंचमी के मौके पर शाही स्नान है.
12 फरवरी : माघ पूर्णिमा के शुभ मौके पर भी शाही स्नान किया जाएगा.
26 फरवरी : महाशिवरात्रि के मौके पर भी शाही स्नान किया जाएगा.
अगला शाही स्नान कब है?
13 जनवरी 2025, के बाद अगला शाही स्नान की तारीख 14 जनवरी 2025, मंगलवार के दिन है. इस दिन मकर संक्रांति का त्यौहार भी मनाया जाएगा. पंचांग के मुताबिक 29 जनवरी 2025, बुधवार के दिन मौनी अमावस्या के दिन भी शाही स्नान है.
कुंभ नहान कब है? (Kumbh Nahan kab hai)
साल 2013 में प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन किया गया था. इसके बाद 2019 में अर्धकुंभ मेले का आयोजन हुआ था. अब की बार महाकुंभ का आयोजन साल 2025 में होगा. 29 जनवरी 2025, बुधवार को सिद्धि योग में महासंगम की शुरुआत की जाएगी.
कुंभ मेला कब है 2025
साल 2025 में महाकुंभ 29 जनवरी को है. जो 8 मार्च तक चलने वाला है.
प्रयागराज में कुंभ मेला कब लगेगा 2025
प्रयागराज में साल 2025 में महाकुंभ 29 जनवरी, 2024 को लगने जा रहा है. इस बार का महाकुंभ 12 सालों बाद लगने जा रहा है.
अगला कुंभ मेला कहां लगेगा 2027 में
महाकुंभ मेला 2027 में नासिक में लगने जा रहा है.
सबसे बड़ा कुंभ मेला कहां लगता है
एनसाइक्लोपीडिया ब्रिटानिका के मुताबिक साल 2019 में प्रयाग कुंभ मेले में 200 मिलियन से ज्यादा हिंदू शामिल हुए थे. ये अबतक सबसे बड़ा कुंभ मेला था.
यह भी पढ़ें- Mahakumbh 2025: महाकुंभ कब होगा शुरू, कुंभ पर्व में ग्रह-राशियों के योग की होती है खास भूमिका