Kumbh October Aarthik Rashifal 2023: कुंभ राशि वालों के लिए अक्टूबर में बिजनेस में होंगे बड़े बदलाव, जानें आर्थिक राशिफल
Kumbh October Aarthik Rashifal 2023: अक्टूबर का महीना कुंभ राशि वालों के लिए बिजनेस में नए बदलाव करने का है, जानें कुंभ राशि का आर्थिक मासिक राशिफल (Finance Horoscope).
Kumbh October Aarthik Rashifal 2023: आपकी कुण्डली में राशि के स्वामी शनि आपकी राशि में पहले हाउस में विराजमान है. आपकी राशि पर साढ़ेसाती का दूसरा चरण चल रहा है. लेकिन पहले हाउस में शश नाम राजयोग नए रास्ते खोलेगा. शनि की पहले हाउस से सातवीं दृष्टि आपके 7वें हाउस पर पड़ रही है और 10वीं दृष्टि आपके 10वें हाउस पर पड़ रही है. यह टाइम आपके बिजनेस में नए बदलाव और स्मार्ट आइडियाज डालने का है. बिजनेस को बढ़ाने का है. फूड और बेवरेज बिजनेस, ऑटोमोबाईल सेक्टर और कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट से जुड़े बिजनेस में प्रॉफिट होगा. ग्रोथ और कॉन्टेक्ट बढ़ेंगे. प्रोडक्शन और सप्लाई चैन के लिए ट्रांसपोर्ट सिस्टम को इम्प्रूव करना चाहिए. प्रोडक्शन कोस्ट कम करने के टेक्नोलॉजी का यूज करना चाहिए.
आपके 7वें हाउस स्वामी सूर्य 18 अक्टूबर तक 8वें हाउस में विराजमान होकर बुधादित्य योग बना रहे है और 10वें हाउस के स्वामी मंगल 9वें हाउस में सूर्य के साथ पराक्रम सुयोग बना रहे है. पेट्रोकेमिकल, फार्मा इंडस्ट्री, पेस्टी साइट्स और माइनिंग के बिजनेस में डिमांड बढे़गी और रिसर्च और मेडिटेशन, ऑक्यूट साइंस से जुड़े इंस्टीट्यूट में नए इनोवेशन, डिजिटल मार्केटिंग के थ्रू अपने बिजनेस को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर चमका पाएंगे. ज्वॉइंट वेंचर वाले बिजनेस पार्टनर से गलतफैहमी हो सकती है.
आपकी राशि से 5वें हाउस स्वामी बुध 9वें हाउस में 19 अक्टूबर से बुधादित्य योग बना रहे और 11वें और दूसरे स्वामी गुरू राहु के साथ तीसरे हाउस में विराजमान है. बिजनेस में कमाई हो सकती है. स्टॉक मार्केट और ऑनलाइन ट्रेडिंग में बड़ा प्रॉफिट आपको फाइनेंशियल सिक्योरिटी दे सकता है. चौथे के स्वामी शुक्र 7वें हाउस में विराजमान होकर प्रोपर्टी और ऑटोमोबाईल पार्ट के बिजनेस में इनवेस्टमेंट से अच्छा रिटर्न दिलवा सकता है. कार डेकोरेशन और इवेंट मैनेजमेंट में क्रिएटिव स्किल से आप बिजनेस को ग्रोथ दिलवा सकते है.
15, 16 अक्टूबर को 9वें हाउस में चन्द्र-मंगल लक्ष्मी योग निर्मित हो रहा है. आपको बिजनेस के फील्ड में नाम और पहचान मिल सकती है. बड़ी विदेशी बिजनेस फर्म द्वारा पार्टनरशिप का ऑफर मिल सकता है. इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट बिजनेस में न्यू फ्रेंचाइज के लिए विदेश ट्रैवल हो सकता है. केश फ्लो की प्रॉब्लम समाप्त होगी. आपको पब्लिक और प्राइवेट बैंक से लोन मिल सकता हैं. पुराना स्टॉक और खराब सामान के नुकसान की भरपाई आप इस महीने में कर पाएंगे.
ये भी पढ़ें
पितृ पक्ष की ये 3 तिथियां हैं सबसे खास, इस दिन छोटी से गलती भी पड़ सकती है भारी
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.