Kumbh Rashifal March 2024: स्वास्थ्य के लिहाज से स्वस्थ रहेगा मार्च का महीना, जानें मासिक राशिफल
Aquarius Monthly Horoscope 2024: कुंभ राशि वालों के लिए मार्च 2024 का महीना शिक्षा, परिवार, करियर, वैवाहिक जीवन और सेहत को लेकर कैसा रहने वाला है.जानें ज्योतिष से कुंभ का मासिक राशिफल (Masik Rashifal)
![Kumbh Rashifal March 2024: स्वास्थ्य के लिहाज से स्वस्थ रहेगा मार्च का महीना, जानें मासिक राशिफल Kumbh Rashifal March 2024 Aquarius Horoscope Monthly prediction for health family and career Kumbh Rashifal March 2024: स्वास्थ्य के लिहाज से स्वस्थ रहेगा मार्च का महीना, जानें मासिक राशिफल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/27/3d2708673e0b6571e26a0a56f6da4c6b1709027157206466_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kumbh Rashifal March 2024: कुंभ राशि वालों के लिए मार्च 2024 का महीना अच्छा रहेगा. खासकर सेहत के लिहाज से मार्च का महीना आपके लिए बढ़िया रहेगा. वहीं इस माह किए गए यात्रा से भी लाभ मिलेगा. शिक्षा को लेकर माह सामान्य रहेगा. वहीं नौकरी पेशा वाले इस माह अपने काम से पहचान हासिल करेंगे. आइए जानते हैं कुंभ राशि वालों के नौकरी, शिक्षा, यात्रा, सेहत और परिवार के मामले में कैसा रहेगा मार्च का महीना.
कुंभ राशि मार्च 2024 मासिक राशिफल (Aquarius March 2024 Rashifal)
कुंभ राशि नौकरी-पेशा (Aquarius Monthly Job-Career Horoscope): आपकी राशि में शश योग रहेगा व शनि की दृष्टि दशम भाव पर होने से कार्यस्थल पर आपकी कार्य कुशलता आपको ख्यति दिलाएगी. 14 मार्च तक मंगल की सातवीं दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से पेशेवर जीवन में आपका काम आपको पहचान दिलाएगा. 14 मार्च से द्वितीय भाव में सूर्य-राहु का ग्रहण दोष रहेगा जिससे कार्यस्थल पर समय का उचित प्रबंधन का सूत्र जरूर बांध लें वरना समस्या हो सकती है.
- 08 मार्च महाषिवरात्रि परः- सफेद काला तिल मिला कर शिवलिंग पर चढ़ाएं. साथ ही जल में तिल डाल कर शिवलिंग को स्नान करवाएं. “ऊँ नमः शिवाय” मंत्र का जाप करें.
- 24 मार्च होली परः- मूंग की दाल, काले तिल के मिश्रण को होलिका में अर्पित करना चाहिए. अगले दिन एक काले कपड़े में होलिका दहन की 11 चुटकी राख, 7 काजल की डिब्बी बांधकर व्यापारिक प्रतिष्ठान के मुख्य द्वार पर लटका दें. इससे फिजूल खर्च से मुक्ति मिलेगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)