Labh Panchami 2024: लाभ पंचमी कब ? व्यापारी कारोबारी क्यों करते हैं इस दिन का इंतजार, जानें
Labh Panchami 2024: लाभ पंचमी 6 नवंबर यानि कल मनाई जाएगी. लाभ पंचमी समृद्धि देने वाला व्रत है. व्यापारी कारोबार में लाभ की कामना के लिए लाभ पंचमी पर गणेश जी की विशेष पूजा करते हैं.
![Labh Panchami 2024: लाभ पंचमी कब ? व्यापारी कारोबारी क्यों करते हैं इस दिन का इंतजार, जानें Labh Panchami 2024 Special Puja of Ganesh Ji fulfils the wish of profit in business Labh Panchami 2024: लाभ पंचमी कब ? व्यापारी कारोबारी क्यों करते हैं इस दिन का इंतजार, जानें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/05/6684d3dd2c06964811a4b27fbbaea8f61730802668238257_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Labh Panchami 2024: लाभ पंचमी का हिंदू धर्म में खास महत्व बताया गया है. इसे सौभाग्य पंचमी के नाम से भी जानते हैं. इस दिन मां पार्वती और भगवान शिव की पूजा की जाती है. लाभ पंचमी कार्तिक शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाई जाती है. इस साल लाभ पंचमी (Panchami Tithi) बुधवार 6 नवंबर 2024 को मनाई जाएगी. लाभ पंचमी को सौभाग्य पंचमी के रूप में भी मनाया जाता है.
पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान जयपुर-जोधपुर के निदेशक ज्योतिषाचार्य डॉ. अनीष व्यास ने बताया कि कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी को सौभाग्य पंचमी कहते हैं. ये तिथि सुख और समृद्धि बढ़ाती है. इस दिन शिवजी (Lord Shiv) की पूजा से मनोकामनाएं पूरी होती हैं और परिवार में सुख-शांति आती है. गणेश जी (Ganesh Ji) की पूजा से सभी परेशानियों का नाश होता है.
काराबोर में समृद्धि और प्रगति होती है. इससे सुख-शांति और खुशहाल जीवन की इच्छाओं को पूरा करने के मौके मिलते हैं. सौभाग्य पंचमी शुभ और लाभ की कामना के साथ भगवान गणेश को याद किया जाता है. इसे इच्छाओं की पूर्ति का पर्व भी कहते हैं. कुछ जगहों पर दीपावली (Deepawali) से नववर्ष (New Year) की शुरुआत हो जाती है और सौभाग्य पंचमी पर व्यापार और कारोबार में तरक्की और विस्तार के लिए इस इस दिन को बहुत ही शुभ माना जाता है.
लाभ पंचमी तिथि और शुभ मुहू्र्त (Labh Panchami Muhurat)
लाभ पंचम तिथि (Labh Panchami Tithi) | बुधवार, 6 नवंबर 2024 |
पंचमी तिथि प्रारंभ (Labh Panchami Tithi Start) | 06 नवंबर 2024 को रात्रि 12:16 बजे से |
पंचमी तिथि समाप्त (Labh Panchami End) | 07 नवंबर, 2024 को सुबह 12:41 बजे |
लाभ पंचम मुहूर्त (Labh Panchami Shubh Muhurat) | प्रातः 06:12 बजे से प्रातः 10:08 बजे तक |
यह भी पढ़ें- Shani Margi 2024: कार्तिक पूर्णिमा पर किस ग्रह की बदल रही है चाल, इन राशियों को बचकर रहना होगा
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)