Laghu Nariyal Benefits and Upay: लघु नारियल सामान्य नारियल से आकार में थोड़ा छोटा होता है. इसलिए इसे लघु नारियल कहते हैं. इसके अलावा इसे श्रीफल के नाम से भी जाना जाता है.
श्री का अर्थ है देवी लक्ष्मी. इस तरह ‘श्रीफल’ का अर्थ होता है माता लक्ष्मी का फल. मां लक्ष्मी से संबंधित होने के कारण इस नारियल के धन लाभ होते हैं. लघु नारियल के उपायों से मां लक्ष्मी शीघ्र प्रसन्न होती हैं और घर पर धन की वर्षा होने लगती है. जानते हैं लघु नारियल के लाभ और उपाय.
लघु नारियल के उपाय
- 11 लघु नारियल को पीले रंग के कपड़े में लपेटकर रसोईघर के पूर्वी कोने में रख दें. इससे घर पर मां अन्नपूर्णा का आशीर्वाद बना रहेगा और रसोईघर का अन्न भंडार खाली कभी नहीं रहेगा.
- धन, वैभव और समृद्धि के लिए 5 लघु नारियल को पूजाघर में स्थापित करें. सभी नारियल में केसर का तिलक लगाएं और प्रत्येक लघु नारियल पर तिलक करते हुए 27 बार ‘ऐं ह्लीं श्रीं क्लीं’ मंत्र का उच्चारण करें.
- शनिवार के दिन शनि मंदिर में 7 लघु नारियल चढ़ाएं और फिर इसे जल में प्रवाहित कर दें. इससे कुंडली में शनि दोष का प्रभाव कम होता है और आर्थिक परेशानी भी दूर होने लगती है.
लघु नारियल के लाभ
मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए विधिवत पूजा-पाठ और कई उपाय किए जाते हैं. लेकिन मान्यता है कि जिस घर पर लघु नारियल होता है वहां मां भी वास करती हैं और ऐसे घर पर धन-धान्य की कमी नहीं होती है.
लघु नारियल के प्रभाव से आर्थिक तंगी भी कोसों दूर रहती है. कहा जाता है कि लघु नारियल भले ही आकार में छोटा होता है, लेकिन इसमें इतनी शक्ति होती है कि इसे घर पर रखते हैं धन आकर्षित होने लगता है. लेकिन इस नारियल का पूर्ण लाभ तभी प्राप्त होता है, जब आप अपनी तिजोरी या धन रखने के स्थान पर अभिमंत्रित कराए हुए लघु नारियल को रखें. उससे शुभ और शीघ्र फल मिलते हैं.
ये भी पढ़ें: Ved Vaani: जटिल नहीं है वेद-पुराणों को समझना, इन विभाजन क्रम से समझें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.