Chanakya Niti: शास्त्रों में मां लक्ष्मी धन धान्य की देवी बताई गई हैं. मान्यता है कि जिस व्यक्ति पर मां लक्ष्मी की कृपा होती है, उसके घर पर धन-संपदा की कमी नहीं होती और अन्न भंडार भरे रहते हैं. लेकिन अगर लक्ष्मीजी रूठ जाएं तो व्यक्ति का पूरा जीवन गरीबी और बीमारी में बीतता है. घर में तनाव-क्लेश खत्म नहीं हो सकता है. 


1. आचार्य चाणक्य के मुताबिक मूर्खों से बहस कर खुद को बुद्धिमान साबित करने या उनसे प्रशंसा सुनने से बेहतर है कि किसी ज्ञानी की डांट सुन ली जाए, क्योंकि उसकी डांट भी काफी कुछ सिखा देती है. चाणक्य का मानना था कि जिस घर में ज्ञानियों की कद्र होती है, मान सम्मान दिया जाता है, वहां मां लक्ष्मी खुद चलकर आती हैं.


2. जहां अन्न भंडारण सही ढंग से होता है और गरीब असहायों की मदद की जाती है, वहां लक्ष्मी की कृपा कभी खत्म नहीं होती है. जरूरतमंदों की मदद, अन्न का सम्मान और पशु पक्षियों को दाना खिलाने वालों के घर भी मनचाही तरक्की करता है.


3. घर की लक्ष्मी परिवार में रह रही महिलाएं मानी जाती हैं, जिस घर में उनका सम्मान होता है. पति और पत्नी के बीच एक दूसरे के प्रति आदर भाव होता है, वहां हमेशा शांति और धन लक्ष्मी बनी रहती हैं. ऐसी जगह पर धन की कमी कभी नहीं होती है. 


4. नशा, द्वेष और भ्रष्टाचार की कमाई कभी नहीं रुक सकती. आचार्य कहते हैं कि गलत तरीके से कमाई गई कोई भी रकम आपको सदकमों में साथ नहीं आ सकती है. गलत तरीके से कमाई रकम हमेशा आपको बिना कोई लाभ दिए हाथ से निकल जाएगी.


 


इन्हें पढ़ें
Sawan 2021: तक्षकेश्वर नाथ मंदिर को क्यों कहा जाता है नागों का तीर्थ


Kamika Ekadashi: सावन कामिका एकादशी दिलाती है पापों से छुटकारा