Lakshmi Ji: आज शुक्रवार के दिन बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा, बस कर लें ये काम
Lakshmi Ji: शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी को समर्पित होता है. इस दिन किए पूजा, पाठ, व्रत और उपाय आदि से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए यह दिन श्रेष्ठ होता है.
Lakshmi Ji Friday Upay: हर व्यक्ति की यह इच्छा होती है कि, उसका घर धन-संपत्ति से भरा रहे और जीवन में किसी चीज की कमी न रहे. कुछ लोग तो धनवान बनने के लिए दिन-रात मेहनत भी करते हैं. लेकिन इसके बावजूद भी सफलता कोसों दूर रहती है.
अगर आप भी जीवन में खुशहाली और तरक्की चाहते हैं तो इसके लिए आपको देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करना होगा. शास्त्रों में देवी लक्ष्मी को धन-वैभव की देवी कहा गया है. शुक्र ग्रह के साथ ही शुक्रवार का दिन देवी लक्ष्मी को भी समर्पित है. मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करने के लिए शुक्रवार के दिन इन उपायों को जरूर करें.
इन कामों से प्रसन्न होंगी मां लक्ष्मी
- शुक्रवार के दिन पूजा में मां लक्ष्मी को कमल के फूल और कौड़ी अर्पित करें. इससे मां लक्ष्मी की कृपा बसरेगी.
- मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए शुक्रवार के दिन मिश्री और खीर का भोग लगाएं.
- शुक्रवार के दिन घर की साफ-सफाई करें. मुख्य द्वार पर रंगोली बनाएं और बंदनवार लगाएं.
- शुक्रवार के दिन कमलगट्टे या फिर स्फटिक की माला से लक्ष्मी जी के मंत्रों का जाप करें.
शुक्रवार को करें ये उपाय हर परेशानी होगी दूर
- धनलाभ के लिए: कुछ लोगों के पास धन का अभाव होता है. तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जिनके पास धन तो होता है लेकिन हाथों में टिकता नहीं है. इसके लिए शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की पूजा करें और कपूर से लक्ष्मी जी की आरती करें. कपूर में चुटकीभर रोली भी मिला दें. इसके बाद इस राख को लाल रंग के कागज में डालकर अपने पर्स या बटुए में रखें. इस उपाय से धन आवक में वृद्धि होगी.
- पत्नी को दीजिए उपहार: जिस घर की स्त्री खुश रहती है वहां सदा मां लक्ष्मी का वास होता है. पत्नी को घर की लक्ष्मी कहा जाता है. इसलिए जरूरी है आप अपने घर की लक्ष्मी को प्रसन्न रखें. ऐसे में शुक्रवार के दिन पत्नी के लिए उपहार लेकर आएं और इसे पत्नी के हथेली में दें. इस उपाय से भी मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और घर पर सुख-समृद्धि बनी रहती है.
- नकारात्मकता करें दूर: कई बार तरक्की इसलिए भी रुकी रहती है, क्योंकि घर पर नकारात्मक ऊर्जा का वास होता है. इसे दूर करने के लिए शुक्रवार के दिन शाम में पंचमुखी दीपक जलाकर मां लक्ष्मी की आरती करें. इससे घर की सारी नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाएगी और खुशियों का आगमन होगा.
- सुखी वैवाहिक जीवन के लिए: शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी के साथ ही शुक्र ग्रह को भी समर्पित होता है. शुक्र स्त्री प्रधान ग्रह है, जोकि प्रेम और सौंदर्य के देवता होते हैं. सुखी दांपत्य जीवन के लिए शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी के साथ शुक्र देव की भी पूजा करें.
ये भी पढ़ें: Gangajal Upay: गंगाजल के चमत्कारी उपाय से संवर जाएगा जीवन, कर्ज मुक्ति से लेकर विवाह की अड़चने भी होंगी दूर
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.