Lakshmi Ji : शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की पूजा में रखें इन बातों का ध्यान, घर में बढ़ती धन संपदा
Lakshmi Ji: माना जाता है कि शुक्रवार के दिन दीपक जलाने से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती हैं. घर के सभी सदस्यों पर लक्ष्मी जी का आशीर्वाद बना रहता है.
Lakshmi Ji: शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी को समर्पित होता है. इस मां लक्ष्मी की विधि विधान से पूजा करने पर मां लक्ष्मी अति प्रसन्न होती है और अपने श्रद्धालु भक्तों की मनोकामना की पूर्ति का वर देती है. हिंदू धर्म शास्त्रों में लक्ष्मी जी धन की देवी और वैभव की देवी कहा गया है. जिन भक्तों पर लक्ष्मी जी की कृपा होती है तो उनकी धन की सारी कमी दूर हो जाती है.
शास्त्रों में शुक्रवार का दिन लक्ष्मी जी को प्रसन्न करने के लिए सबसे उत्तम दिन माना गया है. पंचांग के अनुसार कल वैशाख महीना अर्थात 29 अप्रैल 2022 दिन शुक्रवार है. इस दिन शनि कुंभ राशि में प्रवेश कर रहें हैं. जिसका प्रभाव राशियों पर शुभ और अशुभ तरीके से पड़ेगा. इस लिए इस दिन लक्ष्मी पूजन में इन बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए, आइए जानते हैं.
शुक्रवार पूजा में दीपक अवश्य जलाएं
शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी के पूजन में दीपक का अति महत्वपूर्ण स्थान है. इस दिन शाम के समय दीपक जरूर जलाया जाता है. माना जाता है कि शुक्रवार के दिन दीपक जलाने से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती हैं. घर के सभी सदस्यों पर लक्ष्मी जी का आशीर्वाद बना रहता है. परंतु दीपक जलाते समय कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना चाहिए.
दीपक जलाने का नियम
ऋगवेद के अनुसार दीपक में देवताओं का वास होता है. इसीलिए पूजन से पहले दीपक जलाने की परंपरा अति प्राचीन है और सर्वमान्य रूप से चली आ रही है. इसके साथ ही किसी भी शुभ कार्य को करने से पूर्व दीप को प्रज्वलित करते हैं. शास्त्रों के अनुसार दीपक को सदैव भगवान की मूर्ति या तस्वीर के सामने ही प्रज्वलित करना चाहिए. घी का दीपक अपने बाएं हाथ की तरफ रखकर जलाएं और तेल का दीपक हमेशा दाईं ओर रखकर जलाना चाहिए.
दीपक की बाती- दीपक में घी की बाती जला रहे हैं तो दीपक में रुई की बाती का प्रयोग करना उत्तम होता है, वहीं जब तेल का दीपक जलाते हैं तो लाल धागे की बाती रखनी चाहिए.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.