Lakshmi Ji: मां लक्ष्मी जी की कृपा पाने के लिए लोग घर में मां लक्ष्मी की मूर्ति लगाते हैं. उनकी नियमित रूप से पूजा करते हैं. व्रत रखते हैं और विधि- विधान से पूजा करते हैं. लेकिन शास्त्रों के अनुसार माता लक्ष्मी की ये फोटो लगाने से घर में पैसों की कमी नहीं होती. साथ ही, कई तरह के संकट भी दूर रहते हैं. कहते हैं कि मां लक्ष्मी को साफ सफाई पसंद होती है. जिस घर में गंदगी होती है वहां से मां लक्ष्मी नाराज होकर चली जाती है. इसलिए घर में मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए 5 अद्भूत फोटो लगाई जा सकती हैं, जिसे लगाते हैं आपके दिन बदल जाएंगे. 


हाथी के साथ की फोटो


कई फोटोज में मां लक्ष्मी का वाहन उल्लू होता है. लेकिन कई फोटोज में मां लक्ष्मी के साथ हाथी होता है. माता लक्ष्मी के पास हाथी की मौजूदगी का अर्थ जल और जीवन का निरंतर प्रवाहित होना है. घर में मां लक्ष्मी की हाथी वाली फोटो लगाने से मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. 


ये भी पढ़ेंः Astrology Upay: कुमकुम और घी का ये उपाय बना सकता है आपको करोड़पति, बस इन बातों का रखें ध्यान


सूड में जल बरसाता हाथी


अक्सर मां लक्ष्मी की प्रतिमा के पास हाथी अपनी सूंड से जल बरसाता हुआ खड़ा होता है. कहते हैं कि मां लक्ष्मी की ये फोटो घर में लगाना शुभ माना जाता है. इसे लगाने से घर में संपत्ति का विकास होता है. साथ ही आमदनी के नए रास्ते खुलते हैं. 


हाथी भी है मां लक्ष्मी का वाहन


ये बात कम लोग ही जानते हैं कि मां लक्ष्मी का वाहन उल्लू के साथ-साथ हाथी भी है. मान्यता है कि मां लक्ष्मी की हाथी वाली फोटो को घर में लगाना बेहद शुभ होता है. 


ये भी पढ़ेंः Mauni Amavsaya 2022 : कब है मौनी अमावस्या का पावन पर्व, जानें डेट, टाइम और महत्व


कमल का फूल है पसंद


मां लक्ष्मी को कमल का फूल बेहद प्रिय है. कहते हैं कि घर में कमल पर विराजमान मां लक्ष्मी की तस्वीर लगाने से व्यक्ति की आर्थिक समस्या दूर हो जाती है. धन के नए रास्ते बनते हैं. और व्यक्ति करोड़पति बनता जाता है. 


लक्ष्मी जी की बड़ी बहन है अलक्ष्मी


शास्त्रों में लक्ष्मी जी की बड़ी बहन अलक्ष्मी का भी उल्लेख किया गया है. कहते हैं कि जिस घर में मां लक्ष्मी के साथ भगवान विष्णु की पूजा की जाए तो घर में अलक्ष्मी का प्रवेश नहीं होता. मां लक्ष्मी का वास रहता है. 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.