Lakshmi Puja: पंचांग के अनुसार 5 मार्च शुक्रवार को फाल्गुन मास की कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि है. इस दिन चंद्रमा वृश्चिक राशि और सूर्य कुंभ राशि में गोचर कर रहा है. इस दिन अनुराधा नक्षत्र रहेगा. शुक्रवार के दिन लक्ष्मी जी की पूजा करने से जीवन में धन संबंधी दिक्कतें दूर होती हैं. जीवन में यदि धन से जुड़ी परेशानी आ रही है तो शुक्रवार के दिन इस उपाय को अवश्य करना चाहिए.


घर में आती है सुख-समृद्धि
शुक्रवार के दिन लक्ष्मी जी की पूजा करने से घर में सुख समृद्धि आती है. इसके साथ ही यदि दांपत्य जीवन में होने वाली कलह और विवाद की स्थिति को भी दूर करने में मदद मिलती है. लक्ष्मी की पूजा घर की नकारात्मक ऊर्जा को भी दूर करती है.


घर के मुख्य दरवाजे पर घी का दीपक जलाएं
शुक्रवार को लक्ष्मी जी की पूजा सुबह और शाम के समय करनी चाहिए. शाम की पूजा और आरती का विशेष महत्व बताया गया है. शाम की पूजा में लक्ष्मी आरती का पाठ करना चाहिए. इसके साथ ही घी का दीपक जलाकर घर के मुख्य दरवाजे पर रखना चाहिए.


लक्ष्मी जी का आगमन होता है
पौराणिक मान्यता है कि शुक्रवार के दिन लक्ष्मी जी भ्रमण पर निकलती हैं और जिस घर के मुख्य द्वार पर दीपक जलता हुआ दिखाई देता है वे उस घर में जरूर आती हैं. इसलिए शुक्रवार के दिन घर के मुख्य द्वार पर दीपक जलाने की परंपरा का पालन किया जाता है. इसके साथ ही शुक्रवार के दिन दीपक जलाने के बाद घर में धूप बत्ती या किसी सुगंधित चीज का प्रयोग भी करना चाहिए.


स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें
लक्ष्मी जी को स्वच्छता अधिक प्रिय है. इसलिए शुक्रवार के दिन घर की विशेष साफ सफाई करनी चाहिए. पूजा स्थान को स्वच्छ रखना चाहिए. स्नान करने के बाद स्वच्छ वस्त्र धारण करने चाहिए. घर के माहौल को दूषित नहीं करना चाहिए. इन बातों का ध्यान रखने से लक्ष्मी जी का आर्शीवाद प्राप्त होता है.


महाशिवरात्रि पर मिथुन और कन्या राशि के स्वामी बुध, कुंभ राशि में करने जा रहे हैं राशि परिवर्तन


Chanakya Niti: चाणक्य के अनुसार जब बुरा वक्त आए तो इन बातों को याद रखना चाहिए, जानें चाणक्य नीति