Lakshmi Ji Upay: इन अचूक उपायों से कर लें साल की शुरुआत, सालभर जमकर बरसेगा पैसा
Lakshmi Ji Upay: नए साल की शुरुआत लोग ढेर सारी आशाओं के साथ करते हैं. वे चाहते हैं कि बीते साल वे जिन चीजों से महरूम रह गए, आने वाले साल में उन्हें वे सभी चीजें मिलें.
![Lakshmi Ji Upay: इन अचूक उपायों से कर लें साल की शुरुआत, सालभर जमकर बरसेगा पैसा lakshmi ji upay do these effective remedies to fullfill your wish Lakshmi Ji Upay: इन अचूक उपायों से कर लें साल की शुरुआत, सालभर जमकर बरसेगा पैसा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/7/2020/12/27140314/gold-coins.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lakshmi Ji Upay: नए साल की शुरुआत लोग ढेर सारी आशाओं के साथ करते हैं. वे चाहते हैं कि बीते साल वे जिन चीजों से महरूम रह गए, आने वाले साल में उन्हें वे सभी चीजें मिलें. नए साल पर सभी को अपार सफलता मिले, आर्थिक स्थिति मजबूत हो और रिश्तों में सुधार हो. लाल किताब में इन सभी इच्छाओं की पूर्ति के लिए कुछ उपायों के बारे में बताया गया है, जिन्हें सही तरीके से करने पर हर इच्छा का पूरा होना तय है. आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ अचूक उपायों के बारे में.
इन उपायों से दूर होगी हर समस्या
- लाल किताब के मुताबिक एक नारियल को खुद पर से 21 बार वारकर उसे अग्नि में डाल दें. ऐसा करने से जिंदगी से नकारात्मकता खत्म होती है. इस उपाय को करने से सारी पारिवारिक समस्याएं खत्म होंगी और दुश्मनों का नाश होगा.
- मान्यता है कि अगर मुसीबतें खत्म होने का नाम नहीं ले रही, तो साल के पहले सोमवार को एक नारियल पूजकर नदी में प्रवाहित कर दें.
- अगर आर्थिक समस्याओं का सामना कर रहे हैं, तो किसी तरह साल के पहले दिन कम से कम 150 ग्राम का चांदी का हाथी खरदें. और मां लक्ष्मी के साथ इसकी पूजा करके उत्तर दिशा में स्थापित कर दें. ऐसा करने से पुराने से पुराना कर्ज भी खत्म हो जाएगा.
Vastu Tips For 1st January: आज वास्तु के इन नियमों का कर लें पालन, सालभर घर में बनी रहेगी पॉजिटिविटी
- साल के पहले दिन जेब में या जहां पैसा रखते हैं वहां चांदी का एक छोटा-सा टुकड़ा रख दें. ये उपाय को करने से पैसों से जुड़ी सारी समस्याएं खत्म हो जाएंगी.
- अगर आप या परिवार का कोई सदस्य तनाव का शिकार हैं तो 43 दिनों तक चंदन का तिलक लगाने से हर तरह के तनाव से छुटकारा मिलेगा.
- जीवन में आ रही समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए ये उपाय बहुत कारगार है. नियमित रूप से तांबे के लोटे में पानी भरकर अपने सिरहाने रखें और अगली सुबह उसे कीकर के पेड़ में डाल दें. कम से कम 43 दिनों तक इस उपाय को लगातार करने से समस्याओं से छुटकारा मिलेगा.
- 21 शुक्रवार तक मां लक्ष्मी को खीर का भोग लगाकर उसका प्रसाद बांटने से आर्थिक समस्याओं से छुटकारा मिलता है.
- शनि दोष से मुक्ति पाने के लिए नए साल पर एक कटोरी में सरसों का तेल लेकर उसमें अपना चेहरा देखें और उस तेल को कटोरी सहित दान कर दें या शनि मंदिर में ही रख दें. यह छाया दान करने से आपको बहुत राहत मिलेगी. इसके बाद 11 शनिवार तक मंदिर में सरसों के तेल का दीपक जलाएं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)