Maa Vaibhav Laxmi Vrat: 3 फरवरी 2023 को शुक्रवार का दिन है. धार्मिक मान्यता है कि इस दिन लक्ष्मी जी की पूजा करने और व्रत रखने से सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है. जीवन में धन संबंधी परेशानियां दूर होती हैं. शास्त्रों में लक्ष्मी जी को धन की देवी भी बताया गया है. शुक्रवार का दिन  मां वैभव लक्ष्मी को समर्पित है. इस दिन मां लक्ष्मी की आराधना करने से मनचाहा फल प्राप्त होता है. इस व्रत को सुहागन महिलाएं ही रखती है. ऐसी मान्यता है इस व्रत को रखने से घर में सुख, शांति और समृद्धि आती है.


इस व्रत को पूरे विधि-विधान के साथ किया जाना चाहिए. वैभव लक्ष्मी का व्रत अगर महिलाएं रखती हैं तो ज्यादा लाभकारी माना गया है. यह व्रत या तो 11 या 21 शुक्रवार तक किया रखें जाते हैं. इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है. व्रत के दिन हमें अपने आप को किसी भई द्वेश से दूर रहना चाहिए साथ ही अपने मन तो साथ छल-कपट से दूर रखना चाहिए


व्रत की विधि (Laxmi Ji Vrat Vidhi)



  • मां वैभव लक्ष्मी व्रत की पूजा शाम के समय करनी चाहिए.

  • स्नान आदि करके साफ वस्त्र पहन लें. 

  • इसके बाद मंदिर में चौकी पर लाल कपड़ा बिछाएं , उसपर मां की मूर्ति रखें. 

  • एक लोटे में जल भरकर रखें और उसके ऊपर चावल की कटोरी रखें.

  • मां को फूल, माला, रोली, अक्षत चढ़ाएं .

  • इसके बाद मां लक्ष्मी को हलवा या सफेद रंग की मिठाई या खीर का भोग लगाएं.

  • घी का दीपक जलाकर मां वैभव लक्ष्मी की कथा का पाठ करें.

  • साथ ही मां वैभव लक्ष्मी की आरती करें.

  • शाम की पूजा के बाद आप दिन में एक बार भोजन ग्रहण कर सकते हैं.


व्रत का उद्यापन (Vrat Udyapan Vidhi)


मां वैभव लक्ष्मी व्रत का उद्यापन हमने जितने व्रत की मन्नत मांगी है उसके बाद करना चाहिए. या तो आप 7, 11, 21 व्रत रखकर, शुक्रवार के व्रत के दिन 7 सुहागनों या 7 कुंवारी कन्याओं को घर बुलाकर नारियल और खीर का प्रसाद बनाकर सभी में बांटे और सभी सुहागनों को मां वैभव लक्ष्मी की व्रत कथा की किताब भी साथ दें. 


मंत्र जाप (Laxmi Ji Mantra in Hindi)


ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं श्री सिद्ध लक्ष्म्यै नम: (om shreem hreem kleem shreem siddha lakshmi namah)


तो आप भी मां वैभव लक्ष्मी के इन व्रतों को पूरे विधि विधान के साथ रखें, मां लक्ष्मी आपकी हर मनोकामना को पूर्ण करेंगी.


February 2023 Vrat Tyohar List: महाशिवरात्रि, विजया एकादशी फरवरी में कब ? जानें इस माह के व्रत-त्योहार की लिस्ट


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.