भले ही आप कितना ही सादा जीवन क्यों ना व्यतीत करते हो लेकिन सादा जीवन जीने के लिए भी धन बेहद ज़रुरी है. क्योंकि धन की कमी से ना केवल व्यक्ति का जीवन मुश्किलों से भर जाता है बल्कि मानसिक परेशानियां भी झेलनी पड़ सकती हैं. ऐसे में अगर दिन रात मेहनत करने के बाद भी आप तमाम तकलीफों भरे दौर से गुज़र रहे हैं और आर्थिक समस्याओं से घिरे हैं तो परेशान ना हों ...क्योंकि शास्त्रों में सुख, समृद्धि पाने के कई उपाय बताए गए हैं जिनके ज़रिए आप मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त कर सकते हैं. अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको मां लक्ष्मी से जुडे़ वो उपाय बता रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप अपने जीवन को और भी खुशहाल व समृद्ध बना सकते हैं.
लक्ष्मी मां को प्रसन्न करने के उपाय
1. लक्ष्मी सूक्त का पाठ
अगर आप चाहते हैं कि आप दिन दूनी रात चौगुनी वृद्धि करें तो आपको हर शुक्रवार श्रीसूक्त और लक्ष्मी सूक्त का पाठ नियमित रूप से करना चाहिए. इससे आपके घर खूब बरकत होगी और धन हानि से आप बचे रहेंगे.
2. शुक्रवार का व्रत
मां लक्ष्मी की कृपा हासिल करना चाहते हैं तो शुक्रवार का व्रत सबसे उत्तम है. चूंकि शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी को समर्पित होता है लिहाज़ा इस दिन वैभवलक्ष्मी के व्रत किए जा सकते हैं. कहते हैं ये व्रत ऐश्वर्य और वैभव प्रदान करते हैं. अतः इस दिन मां की सच्चे मन से पूजा अर्चना करें, पूरी श्रद्धा के साथ उनका व्रत करें, माता लक्ष्मी को खीर का भोग लगाए. जल्द ही आपका जीवन समृद्धि से भर जाएगा,
3. स्त्रियों का सम्मान
अगर आप चाहते हैं कि मां लक्ष्मी की पूजा का फल आपको ज़रुर मिले तो कभी भूलकर भी घर या घर से बाहर किसी भी स्त्री का अपमान ना करें. क्योंकि हर स्त्री में देवी का वास माना जाता है..स्त्री का अपमान करने से देवी रूठ जाती है.
4. सफेद वस्त्र
कहते हैं माता लक्ष्मी को सफेद रंग काफी प्रिय होता है. इसीलिए शुक्रवार के दिन सफेद रंग के वस्त्र धारण करने और फिर माता लक्ष्मी की पूजा करने से मां की असीम कृपा प्राप्त की जा सकती है. इसके साथ ही मां को सफेद रंग की चीज़ का भोग लगाए. इससे मां प्रसन्न होती हैं और अपना आशीर्वाद भक्तों पर लुटाती है.
5. तिजोरी में कमल का फूल
अगर चाहते हैं कि आपकी तिजोरी में कभी भी धन की कमी ना हो और आपका घर धन धान्य से भरा रहे तो शुक्रवार यानि लक्ष्मी मां को समर्पित इस दिन घर या दुकान की तिजोरी में कमल का फूल रखना चाहिए. 1 महीने के बाद इस फूल को हटाकर दूसरा ताज़ा फूल रख दें. हर महीने ऐसे ही फूल बदलते रहे. इससे आपकी तिजोरी कभी खाली नहीं रहेगी. और अगर जीवन में कोई धन संबंधी समस्या है भी तो वो भी हल हो जाएगी.